कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए गौतम गंभीर, दान की सैलरी

Update: 2020-04-02 07:43 GMT

नईदिल्ली 2 अप्रैल 2020. गंभीर ने लोगों से भी अपील की है कि वो पीएम राहत कोष में दान करें। कोविड-19 महामारी से लगभग पूरी दुनिया जूझ रही है। भारत में 1900 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं, जबकि 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, ‘लोग पूछते हैं कि आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है? जबकि असल सवाल यह है कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं? मैं अपनी दो साल की सैलरी पीएम फंड में दान कर रहा हूं, आप भी आगे आइये।’ गंभीर ने इस दान के लिए जो तारीख चुनी वो भी उनके जीवन में काफी यादगार रही है।

2 अप्रैल 2011 को गंभीर ने आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 97 रनों की यादगार पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी। भारत ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप इसी तारीख को अपने नाम किया था।

Tags:    

Similar News