राखी के रिटर्न गिफ्ट सीएम भूपेश ने बहन सरोज से किया यह वादा, साड़ी के साथ भेजा ड्राइ फूड
आज राखी के अवसर पर राज्यसभा सदस्य और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजा है। बदले में मुख्यमंत्री बघेल ने भी उन्हें रिटर्न गिफ्त दिया है।
रायपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने राखी के अवसर पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजा। साथ में एक पत्र भी भेजा। इसमें राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने लिखा कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षासूत्र एवं मिठाई भेज रही हूं, पर इस बार कुछ व्यथित मन से, लगा मानो कि आपने न सिर्फ छत्तीसगढ़ की बल्कि इस देश की ही संस्कृति व संस्कारों को विस्मृत कर दिया, आपने यह भुला दिया कि इस देश में बहन सिर्फ बहन नहीं होती तथापि भाइयों के प्रति उनका मातृ भाव भी होता है,इस बात से उसे फर्क नही पड़ता कि भाई से छोटी है या बड़ी है अथवा कि वह विवाहित है अविवाहित है अथवा संतान है या नही है। उसके स्नेह व कर्तव्यों का विस्तार कभी कम नही होता। मुझे विश्वास है कि आप इस नजरिए को महसूस करेंगे तो अपने वक्तव्य के अश्रेष्ठता को समझ पाएंगे। आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना प्रभु श्रीराम से करती हूं।
इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सरोज पांडेय को साड़ी और ड्राइ फूड के साथ एक संदेश भेजा है। इसमें बघेल ने उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादा किया है। सीएम ने लिखा है कि मेरी बहन सरोज पांडेय जी ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है। मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूं।आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई।
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने राखी के साथ सीएम भूपेश बघेेल को भेजा मार्मिक पत्र- पत्र में पांडेय ने मुख्यमंत्री को बड़े भाई कहके संबोधित किया है। उनका पूरा पत्र पढ़न के लिए यहां क्लीक करें
यह भी पढ़ें- कैबिनेट ब्रेकिंग न्यूजः भूपेश कैबिनेट की बैठक 2 सितंबर को, संविदा कर्मियों को रेगुलर होने की अटकलें
रायपुर। भूपेश बघेल कैबिनेट की एक अहम बैठक 2 सितंबर को होने जा रही है। सीएम हाउस में शाम छह बजे होने वाली इस बैठक की सूचना सभी मंत्रियों को भेज दी गई है। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में कैबिनेट की प्रत्याशा में की गई घोषणाओं पर मुहर लगाई जाएगी। हालांकि, एजेंडा अभी फायनल नहीं हुआ है। कुछ विभागों के विषय अभी भी आने हैं। उधर, कैबिनेट की बैठक की खबर के बाद सोशल मीडिया ग्रुपों में संविदा कर्मियों को रेगुलर किए जाने की अटकलें शुरू हो गई है। कैबिनेट के एजेंडें की जानकारी के लिए यहां क्लीक करें
यह भी पढ़ें- केवियेट दायरः छत्तीसगढ़ में शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में सरकार ने कारवाई से पहले हाई कोर्ट में किया केवियेट दायर, आजकल में बड़ा फैसला
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग में आरगेनाइज ढंग से हुए शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में राज्य सरकार बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। इसके लिए कानूनी दृष्टि से फुलप्रूफ इंतजामात किए जा रहे हैं। पता चला है, सरकार ने कल हाई कोर्ट में केवियेट दायर कर दिया। ताकि कार्रवाई के बाद किसी को एकतरफा स्टे न मिल जाए। स्कूल शिक्षा महकमे को हिला देने वाले शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। पता चला है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र्र चौबे ने चार ज्वाइंट डायरेक्टरों को सस्पेंड कर दिया था। उन्होंने खुले तौर पर कहा था कि सहायक शिक्षकों से शिक्षक प्रमोशन के बाद पोस्टिंग में जितने भी संशोधन हुए हैं, वे सभी निरस्त किए जाएंगे। कल भी उनका बयान आया था कि निरस्तीकरण की फाइल समन्वय में भेजी गई है। मुख्यमंत्री समन्वय के प्रमुख होते हैं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें