Chhattisgarh Top News Today: कैंसर से लड़ेगी छत्तीसगढ़ की ‘संजीवनी’…सहित पढ़े दिनभर की टॉप टेन खबरें...
Chhattisgarh Top News Today
Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने धान की एक ऐसी किस्म विकसित की है जो न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है बल्कि इस धान में कैंसर से लड़ने के भी गुण हैं। इसे संजीवनी नाम दिया गया है। कल छत्तीसगढ़ आ रहे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इम्यूनोबूस्टर एवं कैंसर रोधी धान की नवीन किस्म ‘संजीवनी’ से निर्मित तीन उत्पादों संजीवनी इंस्टैन्ट, संजीवनी मधु कल्क तथा संजीवनी राइस बार का लोकार्पण भी करेंगे। इस धान की डिटेल रिपोर्ट के साथ पढ़े दिनभर की प्रमुख खबरें...