Chhattisgarh Top News Today: अफसरों की बढ़ी रहेगी धड़कनें... सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...

Chhattisgarh Top News Today

Update: 2024-04-18 15:52 GMT

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में शामिल छत्‍तीसगढ़ की बस्‍तर लोकसभा सीट के लिए कल (19 अप्रैल) वोट डाले जाएंगे। नक्‍सल प्रभावित इस क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर पूरा प्रशासन टेंशन में है। कल शाम को मतदान खत्‍म होने और सभी मतदान दलों की सुरक्षित वापसी तक बस्‍तर और रायपुर से लेकर दिल्‍ली तक अफसरों की धड़कने तेज रहेंगी। इसके साथ पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...


Live Updates
2024-04-18 16:03 GMT

युद्ध जैसे हालात में छत्तीसगढ़ की महिला CEO रीना बाबा कंगाले बस्तर में मुस्तैदी से करा रही चुनाव, 70 हजार जवानों के पहरे में कल होगी वोटिंग...

रायपुर। देश के सर्वाधित नक्सल हिंसा प्रभावित बस्तर में संवेदनशील इलाके में चुनाव कराना हमेशा से एक चुनौती रही है। बस्तर देश का सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाका है। पिछले दो दशक में वहां हजार के करीब सुरक्षा बलों के जवान शहीद हो चुके हैं तो लगभग इतने ही सिविलियन भी जान गवाएं हैं। बस्तर में हर चुनाव में नक्सली खून खराबा करते हैं। कभी पोलिंग पार्टी पर हमला तो कभी वायु सेना के हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी। बस्तर की संवेदनशीलता इससे समझी जा सकती है कि बस्तर में पहले से एयरफोर्स के तीन हेलिकाप्टर तैनात हैं।

Tags:    

Similar News