Chhattisgarh Top News Today: देश से जनरल कायर को भगाना है… सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...

Chhattisgarh Top News Today

Update: 2024-04-13 15:59 GMT

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। लोकसभा चुनाव के मैदान में प्रचार करने उतरे कांग्रेसी नेता अपने ही बयानों में फंसते जा रहे हैं। प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और बस्‍तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी कवासी लखमा पर एफआईआर दर्ज हो चुका है।अब एक और कांग्रेसी नेता अपने बयान की वजह से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इसके साथ पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...


Live Updates
2024-04-13 16:16 GMT

CG 1951 का पहला चुनाव: 7 सीटों से चुने गए थे 10 सांसद, जानिए...पहले चुनाव में कितने प्रत्‍याशी थे मैदान में और कितने थे वोटर

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ देश के युवा राज्‍यों में शामिल है। इस राज्‍य को बने अभी 24 साल हुए हैं, लेकिन अविभाजित मध्‍य प्रदेश के रुप में इसका इतिहास काफी पुराना है। देश में 1951 में हुए पहले आम चुनाव के दौरान छत्‍तीसगढ़ मध्‍य प्रदेश का हिस्‍सा था। तब मध्‍य प्रदेश में लोकसभा की कुल 23 सीटें थीं। इनमें 7 सीट छत्‍तीसगढ़ में थे। एमपी की 23 में से 22 सीटें सामान्‍य और एक सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षित सीट थी। वह सीट छत्‍तीसगढ़ की बस्‍तर सीट थी। छत्‍तीसगढ़ की 7 सीटों से 3 से दो-दो सांसद चुने गए थे। इस तरह पहली निर्वाचित लोकसभा में छत्‍तीगसढ़ के 10 सांसद थे। इनमें 2 निर्दलीय थे।

2024-04-13 16:15 GMT

CG नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, आधे घंटे तक दोनों तरफ से चली अंधाधुंध फायरिंग, घायल नक्सलियों को लेकर भागे...

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी एकावरी जंगल में नक्सलियों और जवनों के बीच मुठभेड़ हो गई। आधे घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल की आड़ में भाग निकले। मौके से खून के धब्बे, जिंदा ग्रेनेड सहित कई अन्य सामग्री जब्त की गई है। जानकारी के मुताबिक, आज 13 अप्रैल को थाना बोराई क्षेत्र के एकावरी जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के नक्सलियों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। नक्सलियों द्वारा बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर किसी बड़े प्लान की योजना बना रहे थे। इस सूचना पर एसटीएफ, डीआरजी धमतरी-गरियाबंद व सीआरपीएफ-211 बटालियन की संयुक्त टीम सर्च अभियान में निकली थी।


2024-04-13 16:14 GMT

CG थाने में उत्पात: शराब और सट्टा खिलाने वालों को छुड़ाने थाने में हंगामा, आरोपी को छुड़ा ले गए!..गृहमंत्री बोले-छोड़ेंगे नहीं...

रायपुर। राजधानी में बीती रात मुजगहन थाने में सट्टा और दारू बेचने वाले आरोपियों को छुड़ाने के लिए पहुंचे लोगों ने जमकर उत्पात किया। पूरी रात थाने में हंगामा करते रहे। इस बीच एक आरोपी आसकरण को पुलिस कस्टडी से भगाने का आरोप भी इन प्रदर्शनकारियों पर लगा। हालांकि रायपुर पुलिस का कहना है कि आबकारी और जुआ सट्टा मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनमें से एक आरोपी आसकरण की संलिप्तता नहीं पाई गई थी, जिसके बाद उसे रात में ही छोड़ दिया गया था। राजधानी पुलिस रात में हंगामा करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आज पकड़े गए चार आरोपियों का जुलूस निकालकर उन्हें जेल दाखिल करेगी।


Tags:    

Similar News