CG नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, आधे घंटे तक दोनों तरफ से चली अंधाधुंध फायरिंग, घायल नक्सलियों को लेकर भागे...धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी एकावरी जंगल में नक्सलियों और जवनों के बीच मुठभेड़ हो गई। आधे घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल की आड़ में भाग निकले। मौके से खून के धब्बे, जिंदा ग्रेनेड सहित कई अन्य सामग्री जब्त की गई है। जानकारी के मुताबिक, आज 13 अप्रैल को थाना बोराई क्षेत्र के एकावरी जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के नक्सलियों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। नक्सलियों द्वारा बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर किसी बड़े प्लान की योजना बना रहे थे। इस सूचना पर एसटीएफ, डीआरजी धमतरी-गरियाबंद व सीआरपीएफ-211 बटालियन की संयुक्त टीम सर्च अभियान में निकली थी।
CG नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, आधे घंटे तक दोनों तरफ से चली अंधाधुंध फायरिंग, घायल नक्सलियों को लेकर भागे...धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी एकावरी जंगल में नक्सलियों और जवनों के बीच मुठभेड़ हो गई। आधे घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल की आड़ में भाग निकले। मौके से खून के धब्बे, जिंदा ग्रेनेड सहित कई अन्य सामग्री जब्त की गई है। जानकारी के मुताबिक, आज 13 अप्रैल को थाना बोराई क्षेत्र के एकावरी जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के नक्सलियों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। नक्सलियों द्वारा बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर किसी बड़े प्लान की योजना बना रहे थे। इस सूचना पर एसटीएफ, डीआरजी धमतरी-गरियाबंद व सीआरपीएफ-211 बटालियन की संयुक्त टीम सर्च अभियान में निकली थी।