धमतरी में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, आधे घंटे तक दोनों तरफ से चली अंधाधुंध फायरिंग, घायल नक्सलियों को लेकर भागे...
Dhamtari: बोराई क्षेत्र के एकावरी जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के नक्सलियों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। नक्सलियों द्वारा बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर किसी बड़े प्लान की योजना बना रहे थे। जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग कर दी...
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी एकावरी जंगल में नक्सलियों और जवनों के बीच मुठभेड़ हो गई। आधे घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल की आड़ में भाग निकले। मौके से खून के धब्बे, जिंदा ग्रेनेड सहित कई अन्य सामग्री जब्त की गई है।
जानकारी के मुताबिक, आज 13 अप्रैल को थाना बोराई क्षेत्र के एकावरी जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के नक्सलियों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। नक्सलियों द्वारा बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर किसी बड़े प्लान की योजना बना रहे थे। इस सूचना पर एसटीएफ, डीआरजी धमतरी-गरियाबंद व सीआरपीएफ-211 बटालियन की संयुक्त टीम सर्च अभियान में निकली थी। जवनों को जंगल मे आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ चली। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सलियों ने अंधेरे, घने जंगल व पहाड़ों की आड़ में भाग निकले।
जवानों के सर्च अभियान में मौके से नक्सलियों के खून के धब्बे, संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री, नक्सली बेनर,नक्सली साहित्य, नक्सली वर्दी, सोलर प्लेट,वायर,दवाइंया व दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की गई। पुलिस को संभावना है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए, जिन्हें लेकर माओवादी भाग निकले। फिलहाल अभी भी गश्त सर्चिंग अभियान जारी है।