CG 1951 का पहला चुनाव: 7 सीटों से चुने गए थे 10... ... Chhattisgarh Top News Today: देश से जनरल कायर को भगाना है… सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...

CG 1951 का पहला चुनाव: 7 सीटों से चुने गए थे 10 सांसद, जानिए...पहले चुनाव में कितने प्रत्‍याशी थे मैदान में और कितने थे वोटर

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ देश के युवा राज्‍यों में शामिल है। इस राज्‍य को बने अभी 24 साल हुए हैं, लेकिन अविभाजित मध्‍य प्रदेश के रुप में इसका इतिहास काफी पुराना है। देश में 1951 में हुए पहले आम चुनाव के दौरान छत्‍तीसगढ़ मध्‍य प्रदेश का हिस्‍सा था। तब मध्‍य प्रदेश में लोकसभा की कुल 23 सीटें थीं। इनमें 7 सीट छत्‍तीसगढ़ में थे। एमपी की 23 में से 22 सीटें सामान्‍य और एक सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षित सीट थी। वह सीट छत्‍तीसगढ़ की बस्‍तर सीट थी। छत्‍तीसगढ़ की 7 सीटों से 3 से दो-दो सांसद चुने गए थे। इस तरह पहली निर्वाचित लोकसभा में छत्‍तीगसढ़ के 10 सांसद थे। इनमें 2 निर्दलीय थे।

Update: 2024-04-13 16:16 GMT

Linked news