Chhattisgarh Top News Today: मास्टर माइंड उगलेगा राज और कर्मचारियों को सरकार का न्योता....सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...
Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में आज क्या कुछ हुआ। एक क्लीक में पढ़िए दिनभर की टॉप खबरे...
Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। चर्चित महादेव सट्टा एप का प्रमोटर और मास्टर माइंड माना जाने वाला सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार को गया है। इंटरपोल ने उसे दुबई में पकड़ा है। अगले कुछ दिनों में सौरभ को रायपुर लाया जाएगा। सौरभ से केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ ईडी, राज्य सरकार की एजेंसी भी पूछताछ करेगी। सौरभ के खिलाफ छत्तीसगढ़ में 70 से ज्यादा केस दर्ज है। पूछताछ में वह सारे राज उगल सकता है। इधर, छत्तीगसढ़ में कर्मचारियों की अनश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी के बीच सरकार ने बातचीत के लिए बुलावा भेजा है। छत्तीसगढ़ में आज एक बाबा का चमत्कार चर्चा में रहा। बाबा ने पानी पर चलने का दावा किया था, जिसे देखने के लिए सरकारी अफसर भी मौजूद थे। राज्य पुलिस ने आज उप निरीक्षकों की पदोन्नति सूची जारी कर दी है। इन खबरों के साथ ही पढ़िये प्रदेश की दिनभर की प्रमुख खबरें...