Chhattisgarh News: ब्रेकिंग न्‍यूज: आधा दर्जन प्राइवेट अस्‍पतालों का पंजीयन रद्द: छत्‍तीसगढ़ सरकार की बड़ी कार्रवाई

Chhattisgarh News:

Update: 2024-10-11 12:47 GMT
Chhattisgarh News: ब्रेकिंग न्‍यूज: आधा दर्जन प्राइवेट अस्‍पतालों का पंजीयन रद्द: छत्‍तीसगढ़ सरकार की बड़ी कार्रवाई
  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने राज्‍य के आधा दर्जन प्राइवेट अस्‍पतालों का पंजीयन रद्द कर दिया है। इन अस्‍पतालों के खिलाफ आयुष्‍मान और शहीद वीर नारायण सिंह योजना में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है।

अफसरों के अनुसार राज्य नोडल एजेंसी ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजनांतर्गत नियम विरूद्ध कार्य करने वाले अस्पतालों पर नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है। अस्पतालों के विरूद्ध अनावश्यक अधिक राशि वाले पैकेज ब्लॉक करने, ओपीडी के मरीजों को अनावश्यक आईपीडी मे ब्लॉक करने, बिना मरीज के पैकेज ब्लॉक करने, बिना विशेषज्ञ व सुविधा के ही संबंधित पैकेज ब्लॉक करने के साथ ही अनावश्यक आईसीयू के पैकेज ब्लॉक करने, अस्पताल मे गंदगी व अतिरिक्त नगद राशि लेने इत्यादि की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके कारण अस्पतालों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। अस्पतालों द्वारा प्राप्त स्पष्टीकरण संतोषजनक नही होने वाले अस्पतालों पर कार्यवाही की गई है।

जिसके तहत् सिटी 24 हास्पिटल रायपुर, जय पतई माता हास्पिटल पटेवा महासमुंद, स्व. विद्याभूषण ठाकुर मेमोरियल हास्पिटल राजनांदगांव, सांई नमन हास्पिटल महासमुंद, उम्मीद केयर हास्पिटल बालोद एवं वेगस हास्पिटल बिलासपुर का उक्त प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये इनका योजना अंतर्गत पंजीयन निरस्त किया गया।

मंत्री श्याम बिहारी जैसवाल ने कहा की प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी अब नहीं चलेगी आम नागरिको को शासन की योजानाओ का पूरा लाभ मिलना चाहिए इस तरह की लापरवाही करने वाले अस्पतालों को अब बख्शा नहीं जायेगा  

Tags:    

Similar News