Chhattisgarh Top News Today: पुलिस ने 30 को किया ढेर और सरकार देगी 0% पर लोन... सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...

Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में आज क्या कुछ हुआ। एक क्लीक में पढ़िए दिनभर की टॉप खबरे...

Update: 2024-10-04 15:58 GMT

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज बस्‍तर संभाग के दौरे पर थे और आज ही सुरक्षा बलों को नक्‍सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 30 से ज्‍यादा नक्‍सली ढेर कर दिए गए हैं। अत्‍याधुनिक हथियारों की बरामदगी से बड़े नक्‍सली नेता के मारे जाने का अनुमान व्‍यक्‍त किया जा रहा है। वहीं, सीएम विष्‍णुदेव साय ने आज विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए सरकार की तरफ से शून्‍य प्रतिशत ब्‍याज पर लोन देने की बात कही। उधर, रायपुर- विशाखापट्टनम रोड का काम रुक गया है। राज्‍य पुलिस में एसआई भर्ती का रिजल्‍ट अफरशाही में फंस गई है। इसके साथ ही पढ़‍ये दिनभर की प्रमुख खबरें...


Live Updates
2024-10-04 16:12 GMT

CG ब्रेकिंग: 30 नक्सली मारे गये, सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में नक्सली हथियार भी बरामद, CM विष्णुदेव ने जवानों को दी बधाई

बस्‍तर के नक्‍सल मोर्चे से बहुत बड़ी खबर आई है। बस्‍तर को नक्‍सल मुक्‍त करने के अभियान में जुटी पुलिस और केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की टीम ने आज बड़े मुठभेड़ में 30 नक्‍सलियों को ढेर कर दिया है। ये आंकड़े प्रारंभिक है। मारे गए नक्‍सलियों की संख्‍या और बढ़ सकती है। मौके से अत्‍याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। इसकी वजह से बड़े नक्‍सलियों के मारे जाने की चर्चा है। शवों को देर रात तक जिला मुख्‍यालय जाया जाएगा। पढ़‍िये- पुलिस और सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता की पूरी कहानी।

Tags:    

Similar News