CG Suspend News: आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त निलंबित, इस वजह से हुई कार्रवाई...
CG: आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त को प्रयास आवासीय विद्यालयों में विद्यार्थियों हेतु कोचिंग की व्यवस्था नहीं कर पाने के चलते निलंबित कर दिया गया हैं।
CG Suspend News: रायपुर। कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नया रायपुर अटल नगर में पदस्थ उपायुक्त प्रज्ञान सेठ को निलंबित कर दिया गया हैं। प्रदेश का संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों के अध्यापन है तो कोचिंग संस्थानों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं किए जाने के फल स्वरुप छात्र-छात्राओं एवं पालकों से संस्थानों के अध्यापन कार्य को लेकर शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसके चलते छात्र– छात्राओं के द्वारा आंदोलन किया गया। जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई। उनको सौंपे गए विभागीय योजनाओं के पर्यवेक्षण एवं क्रियान्वयन मे लापरवाही बरतने का प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया।
सेठ का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आश्रम नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है। इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय संभागीय आयुक्त बस्तर संभाग,जगदलपुर निर्धारित किया गया हैं। नीचे देखें आदेश..