बड़ी खबर: संचालक के बाद प्रमुख सचिव डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव

Update: 2022-08-24 14:49 GMT

रायपुर। प्रमुख सचिव डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी को आज केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव कर दिया गया हैं। 1995 बैच की छतीसगढ़ कैडर की आईएएस डॉक्टर मनिंदर कौर द्विवेदी प्रदेश में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का पदभार सम्हाल रहीं थीं। आईएएस ब्रेकिंग न्यूजः छत्तीसगढ़ की हेल्थ सिकरेट्री मनिंदर कौर भारत सरकार में बनाई गई एमडी, अगली हेल्थ सिकरेट्री कोई लेडी आईएएस होगी या...?

उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रबंध संचालक, लघु कृषक एवं कृषि व्यापार संघ एवं कृषि कल्याण विभाग में नियुक्ति मिली है। महिला IAS के हाथ में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारी, मनिंदर तीसरी हेल्थ सिकरेट्री

एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड़ को रिलीव किया था। माना जा रहा है कि आजकल में नए स्वास्थ्य संचालक और सचिव की नियुक्ति कर दी जाएगी। 

ब्रेकिंग-आईएएस मनिंदर कौर द्विवेदी को बनाया गया नया हेल्थ सिकरेट्री, आलोक शुक्ला के पास स्कूल शिक्षा के साथ अन्य विभाग यथावत रहेंगे

रायपुर 21 जनवरी 2022 I राज्य सरकार ने 95 बैच की आईएएस मनिंदर कौर द्विवेदी को हेल्थ विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है। डॉ0 आलोक शुक्ला के पास अब सिर्फ हेल्थ नहीं रहेगा, दीगर विभाग यथावत रहेंगे। आलोक के पास हेल्थ के साथ स्कूल शिक्षा, चेयरमैन व्यापम और माध्यमिक शिक्षा मंडल के साथ ही रोजगार मिशन के सीईओ का प्रभार है। उन पर वर्क लोड काफी था, लिहाजा सरकार ने मनिंदर कौर को नया हेल्थ सिकरेट्री बनाया है। मनिंदर को बताया जाता है स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अनुशंसा पर अपाइंट किया गया है।


Tags:    

Similar News