महिला IAS के हाथ में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारी, मनिंदर तीसरी हेल्थ सिकरेट्री
रायपुर, 21 जनवरी 2022। राज्य सरकार ने आज प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ आलोक शुक्ला की जगह पर प्रमुख सचिव डॉ मनिंदर कौर द्विवेदी को स्वास्थ्य विभाग की नई जिम्मेदारी सौंपी है। मनिंदर छत्तीसगढ़ की तीसरी स्वास्थ्य सचिव होंगी। उनसे पहले निहारिका बारीक को रमन सरकार ने हेल्थ की जिम्मेदारी दी थी। सरकार बदली। अजय चंद्राकर की जगह टीएस सिंहदेव नए स्वास्थ्य मंत्री बने। लेकिन, निहारिका कंटीन्यू करती रहीं। 2020 में निहारिका लंबी छुट्टी पर गईं तो उनकी जगह अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले को स्वास्थ्य विभाग की कमान मिली। पिछले साल रेणु की जगह आलोक शुक्ला लाए गए। और अब मनिंदर कौर।
मनिंदर 95 बैच की आईएएस हैं। उनके पति गौरव द्विवेदी भी इसी बैच के आईएएस हैं। उनके पास पंचायत विभाग है। पता चला है, आलोक शुक्ला का कुछ ठीक नहीं चल रहा था। उन्होंने खुद भी सरकार से आग्रह किया था कि हेल्थ से मुक्त किया जाए। बताते हैं, नए हेल्थ सिकरेट्री स्वास्थ्य मंत्री के चॉइस पर बनाया गया है।
हालांकि, कद आलोक का भी कम नहीं हुआ है। उनके पास स्कूल एजुकेशन, टेक्निकल एजुकेशन, रोजगार, कौशल उन्नयन, चैयरमैन व्यापम, चेयरमैन माशिमं सीईओ रोजगार मिशन यथावत रहेगा। इसके साथ ही विज्ञान और प्रौद्योगिकी भी आज दिया गया।