Shri Medishine Hospital: श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल में हुआ सफल किडनी ट्रांसप्लांट...

Shri Medishine Hospital: श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल में हुआ सफल किडनी ट्रांसप्लांट...

Update: 2024-02-03 10:59 GMT
Shri Medishine Hospital: श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल में हुआ सफल किडनी ट्रांसप्लांट...
  • whatsapp icon

Shri Medishine Hospital: रायपुर। न्यू राजेन्द्र नगर स्थित मेडिशाईन हॉस्पिटल ने एक और नया किर्तीमान हासिल किया है। अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग से मान्यता मिलने के बाद किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। 23 वर्ष तुसार दास को उसकी मां देवकी दास ने किडनी दिया। तुसार दास पिछले 1.5 साल से डायलिसिस में था बेटे के तकलिफ को देखते हुये उसके परिवार ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने का निर्णय लिया। उसके पश्चात् डॉ करण सराफ (नेफोलाजिस्ट एवं किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ) से मिलें। डॉ करण ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दिया। मरीज और डोनर की पूरी जांचे सही आने और अनुमति मिलने के बाद 16 जनवरी 2024 को सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ और उसके पश्चात् अभी मरीज एवं डोनर पूरी तरह से स्वस्थ्य है और छुट्टी कर दी गयी है और डॉ करण सराफ के नियमित फालोअप में रहने की सलाह दी गयी है।

इन डॉक्टरों की टीम ने ट्रांसप्लांट को बनाया सफल डॉ करण सराफ (नेफोलॉजीस्ट एवं किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ), डॉ राहुल कपूर (यूरोलाजीस्ट),डॉ प्रसांत भागवत (यूरोलाजीस्ट), डॉ सुफल कुमार (लेप्रोस्कोपीक सर्जन) डॉ सुप्रिती शर्मा(एनेथेसियोलाजिस्ट), डॉ असित नायक (एनेथेसियोलाजिस्ट), डॉ रवि गोयल (एनेथेसियोलाजिस्ट), डॉ सर्वजित (आर एम ओ), डॉ रजा खान (आर एम ओ), ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर तमन्ना खान एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ मेडिशाईन हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ सुशील शर्मा ने बताया कि मेडिशाईन हॉस्पिटल में पूर्ण रूप से नेफोलाजी विभाग संचालित है, जिसमें उच्च स्तरीय डायलिसिस, किडनी ट्रांसप्लांट युनिट एवं किडनी मरीज के भर्ती की पूरी सुविधा उपलब्ध हैं।डॉ करण सराफ ने बताया कि कोनिक किडनी डिसीस स्टेज 5 के मरीज जो डायलिसिस पे आ जाते है उनके लिये सबसे अच्छा ईलाज किडनी ट्रांसप्लांट ही है।

Full View

Tags:    

Similar News