Principal Promotion: प्राचार्य पदोन्नति, शिक्षक संगठन 12 अगस्त को रैली निकालकर करेंगे पोस्टिंग की मांग...

Principal Promotion: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन 12 अगस्त को रैली निकालकर पदोन्नत प्राचार्य की पोस्टिंग की मांग करेंगे।

Update: 2025-08-06 06:36 GMT

Principal Promotion: पदोन्नत प्राचार्य की पोस्टिंग की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन 12 अगस्त को रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे।

दरअसल, 30 अप्रैल 2025 को जारी प्राचार्य पदोन्नति सूची में तीन माह के बाद भी आज तक पोस्टिंग नहीं किया गया है। कुछ मामले में हाईकोर्ट ने स्टे किया था जिसके कारण पदोन्नति अवरुद्ध है। फैसला आते ही शीघ्र पोस्टिंग होगी।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने लगातार विभाग में यह प्रश्न उठाया कि एजुकेशन विभाग से याचिका कर्ताओं ने याचिका हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया है, जबकि ट्रायबल विभाग की सूची पृथक है, पद पृथक है। स्कूल अलग है, ऐसे में ट्राइबल विभाग की प्राचार्य पदोन्नति सूची निर्विवाद है इसमें किसी भी प्रकार का अवरोध नहीं है, इस बात को विगत दिनों विभाग में चर्चा किया गया था, जिसके बाद से रिक्त पद व पदोन्नत प्राचार्य की पदस्थापना की जानकारी मंगाया गया है।

अब छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि अगर 11 अगस्त तक ट्रायबल में पदोन्नत प्राचार्य की पोस्टिंग के संबंध में प्रक्रिया शुरू नहीं किया गया तो 12 अगस्त को बिलासपुर में रैली निकालकर मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, संचालक लोकशिक्षण को तत्काल पोस्टिंग करने का ज्ञापन दिया जाएगा।

ट्राइबल के 1335 प्राचार्य पदोन्नति में कोई भी अवरोध नहीं है ऐसे में उन्हें पोस्टिंग करने में किसी भी प्रकार की कोई वैधानिक अड़चन नहीं है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने यह भी बताया की हाई कोर्ट में डबल बेंच के फैसला हो जाने के बाद सिंगल बेंच में एल बी संवर्ग के पदोन्नत प्राचार्य पर भी किसी प्रकार से विवाद नहीं है, शिक्षा विभाग इस पर भी शीघ्र विचार करें।

शिक्षा कर्मी भर्ती 1998 के बाद लगातार शिक्षाकर्मी संवर्ग, एल बी संवर्ग संघर्षरत रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें विभिन्न प्रकार की सफलता मिली है, शिक्षक समतुल्य वेतनमान, संविलियन, पुरानी पेंशन, पदोन्नति, संस्था प्रमुख का दायित्व, कर्मचारियों के सभी लाभ व सुविधाएं मुख्य है। बिलासपुर हाई कोर्ट क्षेत्र होने के कारण बिलासपुर के प्राचार्य पदोन्नत साथियों ने लगातार हाईकोर्ट की सुनवाई में भाग लिया और इंटर विनर के रूप में अमृतोदास, जमील अख्तर सिद्दीकी, अनूप मजूमदार, विनोद देशमुख जी जैसे विशिष्ट अधिवक्ताओं को इंटर इंटरविनर बनाए।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि 5 कैलेंडर वर्ष पूर्ण होने के बाद प्राचार्य पदोन्नति पर उन्होंने जो बड़ी रणनीति बनाई उसका परिणाम अब दिखने लगा है, इसमे कुछ आत्ममुग्ध व्यक्तित्व बिना समिधा जुटाये हवन कर रहे है। ज्ञात हो ट्राइबल विभाग में 12 वर्षों से, शिक्षा विभाग में 10 वर्षों से पदोन्नति नहीं हुई और इस पर उचित पहल नहीं किया गया अन्यथा सैकड़ो व्याख्याता पदोन्नति प्राप्त किये होते, अब वे रिटायर हो चुके है। जैसे ही एल बी संवर्ग को 5 वर्ष अनुभव की पात्रता पूरी हुई छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के साथियों ने शासन प्रशासन शिक्षा विभाग के सचिव डीपीआई, मैदानी क्षेत्रों में जागरूकता के अलावा सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में प्राचार्य पदोन्नति के संबंध में मजबूती से पक्ष रखा जिसका परिणाम यह हुआ की तीनों संवर्गों की वरिष्ठता सूची बनाई गई आपत्ति - दावा लेकर सुधार किया गया, 6 माह पूर्व डीपीसी हुआ तत्पश्चात 30 अप्रैल 2025 को 2813 वरिष्ठ शिक्षक समूह को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति किया गया।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने यह मांग की है कि प्राचार्य पदोन्नति की तारीख 30 अप्रैल 2025 से ही प्राचार्य पद की वरिष्ठता एवं लाभ सूची में पदोन्नत सभी प्राचार्य साथियों को मिले, चाहे वह रिटायर भी हो चुका हो क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा वह सूची जारी की गई थी। कार्यभार ग्रहण करने के बीच में अवरोध आया जो शासन के हिस्से में है। इस दौरान 300 वरिष्ठ व्याख्याता पद से वंचित होकर रिटायर हो चुके है, उन्हें भी यह लाभ दिया जाना चाहिए। आने वाले समय में जल्द ही गतिरोध दूर होने के बाद समस्त सोमवार के प्रचार की पोस्टिंग होगी।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट में भी अपनी याचिका दाखिल कर रहा है एल बी संवर्ग को उनके अधिकार से वंचित नही किया जा सकता। आखिर 30 वर्ष से व्याख्याता समकक्ष योग्यता, पात्रता व सेवा है। अभी एल बी संवर्ग के 16800 व्याख्याता व नियमित संवर्ग के 9400 व्याख्याता सेवारत है, ऐसे में व्याख्याता कोटे के 70% पद एल बी संवर्ग के पदोन्नति हेतु दिया जाना चाहिए, समस्त संघर्ष में एल बी संवर्ग के शिक्षक अपने विभिन्न अधिकारों के लिए लगातार आगे रहे हैं, प्राचार्य पदोन्नति में भी उनका प्रमुख कार्य रहा है। 

Tags:    

Similar News