Mungeli Teacher News:– शराबी शिक्षक निलंबित: शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचने वाले शराबी शिक्षक को डीईओ ने किया निलंबित

Mungeli Teacher News:– शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था। डीईओ ने इसकी जांच करवाई। जांच में मामले की पुष्टि होने पर डीईओ ने शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

Update: 2026-01-07 03:47 GMT

Shrabi Shikshak Nilambit: मुंगेली। मुंगेली जिले के विकासखंड लोरमी के शासकीय प्राथमिक शाला लाखासार में पदस्थ सहायक शिक्षक लक्ष्मण कोलाम शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। मामले में सोशल मीडिया में घटना की वीडियो वायरल होने पर डीईओ ने जांच करवाने के बाद मामले की पुष्टि होने पर शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया।

जानकारी के अनुसार स्कूल में पांच जनवरी को सहायक शिक्षक लक्ष्मण कोलाम नशे की हालत में स्कूल पहुंच गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल होने के बाद डीईओ ने शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया। इस संबंध में बीईओ ने मामले की पुष्टि करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली एलपी डाहिरे को मौखिक रूप से अवगत कराया और संबंधित शिक्षक के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की।

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शिक्षक का यह आचरण शासकीय सेवा नियमों के पूर्णतः विपरीत है। उन्होंने कहा शराब के नशे में विद्यालय पहुंचना न केवल विद्यार्थियों की सुरक्षा और अनुशासन के लिए खतरा माना गया, बल्कि इससे शिक्षा विभाग की सार्वजनिक छवि भी प्रभावित हुई।

इसे डीईओ ने गंभीर मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1,2,3) का उल्लंघन बताया है। मामले में त्वरित और सख्त कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (नियंत्रण, वर्गीकरण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 (क) के अंतर्गत सहायक शिक्षक लक्ष्मण कोलाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लोरमी निर्धारित किया गया है। साथ ही नियमों के अनुसार उन्हें इस अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Tags:    

Similar News