Mats University: मैट्स विश्वविद्यालय में रियल-टाइम उत्पाद लॉन्च कार्यक्रम संपन्न...

Mats University: मैट्स विश्वविद्यालय में रियल-टाइम उत्पाद लॉन्च कार्यक्रम संपन्न...

Update: 2025-06-03 16:24 GMT
Mats University: मैट्स विश्वविद्यालय में रियल-टाइम उत्पाद लॉन्च कार्यक्रम संपन्न...
  • whatsapp icon

Mats University: रायपुर। भारत सरकार के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन आयोग (NAAC) से A+ ग्रेड प्राप्त मैट्स विश्वविद्यालय, आरंग में स्थापित इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर में रियल-टाइम उत्पाद लॉन्च कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फ्यूचर जनरेशन टेक्नोलॉजी (FGT) के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें एंटीस्केलेंट, एंटीकोरोशन एजेंट्स, बायोडिस्पर्सेंट्स और बायोसाइड्स जैसे कूलिंग टावर के लिए उपयोगी उन्नत रासायनिक समाधानों का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर कुलाधिपति गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रीयेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, कुलसचिव गोकुलनंद पांडा तथा डॉ. आशा अंभाइकर, निदेशक, एमएसईआईटी सहित मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित उद्योग प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर विकास जोशी, स्वामी - फ्यूचर जनरेशन टेक्नोलॉजी (FGT) ने लॉन्च किए गए उत्पादों की तकनीकी विशेषताओं पर विस्तृत जानकारी दी और बताया कि ये रसायन विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग उद्योगों में उपयोगी सिद्ध होंगे।

कार्यक्रम में उद्योग और शिक्षा जगत के बीच विचारों का सक्रिय आदान-प्रदान हुआ और अंत में औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जो शैक्षणिक व औद्योगिक सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

Tags:    

Similar News