Janjgir Teacher News: स्कूल में ताला और मोबाइल बंद कर बच्चों को पिकनिक ले गए शिक्षक, परेशान होते रहा शिक्षा विभाग, पांच शिक्षकों को नोटिस

Janjgir Teacher News: स्कूल में ताला लगा बच्चों को ले शिक्षक अपना मोबाइल बंद कर पिकनिक चले गए। इस दौरान शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक भी प्रधान पाठिका ने छोड़ दी। बिना अनुमति स्कूल बंद कर बच्चों को पिकनिक ले जाने के मामले में प्रधान पाठिका समेत पांच शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है।

Update: 2024-12-14 09:37 GMT

Janjgir Teacher News: जांजगीर। जांजगीर जिले के पामगढ़ ब्लॉक के मिडिल स्कूल चंडीपारा के प्रधान पाठिका समेत पांच शिक्षकों ने अनुशासनहीनता की हदें पार कर दी। शिक्षकों ने स्कूल में ताला जड़ बगैर उच्च अधिकारियों को सूचित किया और अनुमति लिए बच्चों को लेकर पिकनिक चले गए। इस दौरान शिक्षकों ने अपने मोबाइल भी बंद कर दिए। जिसके चलते अभिभावकों का संपर्क बच्चों का हाल-चाल जानने के लिए नहीं हो पाया। स्कूल की पढ़ाई भी इस दौरान ठप्प रही। पिकनिक जाने के चलते शिक्षक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में भी शामिल नहीं हुए। प्रधान पाठिका समेत पांच शिक्षकों को नोटिस जारी का जवाब मांगा गया है। 

गौरतलब है कि इन दिनों अर्धवार्षिक परीक्षा का दौर चल रहा है। वहीं शिक्षक ही शिक्षा की अलख जगाने के बजाए मौज मस्ती करने के लिए पिकनिक मनाने के लिए निकल रहे हैं। कुछ इसी तरह की शिक्षकों की हरकत पामगढ़ ब्लॉक में सामने आई। जिसमें चंडीपारा मिडिल स्कूल के छात्रों को लेकर यहां के शिक्षक पिकनिक मनाने निकल गए। बड़ी बात यह है कि 13 दिसंबर को ही ब्लाक मुख्यालय पामगढ़ में अपार आईडी को लेकर बीईओ कार्यालय में अहम बैठक थी। जिसमें चंडीपारा के शिक्षक नदारद थे। जबकि इस बैठक में प्रधान पाठिका को शामिल होना जरूरी था। प्रधान पाठक के नहीं पहुंचने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जब संपर्क करने की कोशिश की तब स्कूल के सारे शिक्षकों के नंबर बंद मिले। इसकी जानकारी पामगढ़ एसडीएम वहीदुर रहमान शाह को दी गई। उनके निर्देश पर पामगढ़ के बीईओ ने प्रधान पाठक समेत सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किया है।

यह हैं स्पष्ट निर्देश

बीते दिनों ऐसे ही पिकनिक मनाने गए शिक्षकों व छात्रों का दल दुर्घटना का शिकार हो गया था। तब यह बातें सामने आई थी कि बिना डीईओ के परमिशन के किसी भी स्कूल के शिक्षकों को छात्रों को साथ लेकर पिकनिक पर जाना प्रतिबंधित है। तब से पूरे राज्य में यह आदेश प्रसारित किया गया था कि बिना डीईओ के आदेश के किसी को पिकनिक नहीं जाना है। वहीं डीईओ के उक्त आदेश को शिक्षकों ने दरकिनार कर दिया। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षक किस कदर बेपरवाह हैं।

पामगढ़ बीईओ मोहन कौशिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बगैर डीईओ और बीईओ की अनुमति के और जानकारी के पिकनिक नहीं जाया जा सकता। किसी भी स्थिति– परिस्थिति में बगैर अवकाश के दिन स्कूल बंद नहीं किया जा सकता। मामला संज्ञान में आने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञान में लाया गया है और प्रधान पाठक समेत सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है।

इनको जारी किया गया नोटिस

चंडीपारा पामगढ़ के मिडिल स्कूल में मीना पाटले प्रधान पाठक हैं वहीं शिक्षकों में शोभनाथ भारद्वाज, चंद्रप्रभा साहू, उषा बंजारे, खुशबू चतुर्वेदी है। सभी ने बच्चों को पिकनिक मनाने ले जाने के दौरान अपना मोबाइल बंद कर दिया था। पामगढ़ एसडीएम वहीदुर रहमान शाह के संज्ञान में जब यह मामला आया तब उनके निर्देश पर बीईओ ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

Tags:    

Similar News