Chhattisgarh News: एक्स्ट्रा क्लास के नाम से घोटाले पर समग्र शिक्षा में हड़कंप...यदि निकला गलत भुगतान तो डीईओ और डीएमसी पर होगी कारवाई

Update: 2023-03-26 16:29 GMT

रायपुर। उपचारात्मक शिक्षा के नाम पर राज्य कार्यालय से बड़ी राशि सभी जिला कार्यालयों को भेजी गई है लेकिन अब जो मामला निकल कर सामने आ रहा है वह संगीन है। क्योंकि जिन स्कूलों में एक्स्ट्रा क्लास नहीं लगी है वहां पर भी शिक्षकों के खाते में राशि डालने का मामला सामने निकल कर आया है। खास तौर पर बिलासपुर में राज्य कार्यालय से मिले फंड के दुरुपयोग की बात निकल कर सामने आई है जहां प्रत्येक संकुल को 44 लाख रुपए जारी किए गए हैं और मार्च एंडिंग को देखते हुए आनन-फानन में शिक्षकों के खाते में राशि ट्रांसफर किया गया है अब इसी मामले को संज्ञान में लेकर समग्र शिक्षा प्रबंध संचालक ने प्रदेशभर के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी और समस्त जिला मिशन समन्वयक को पत्र जारी किया है और उपचारात्मक कक्षाओं के सत्यापन, छात्रों की संख्या एवं शिक्षकों द्वारा ली गई कक्षाओं का सत्यापन परीक्षण करने के बाद ही भुगतान का आदेश जारी किया है। साथ ही कुछ संकुल का जांच कर प्रतिवेदन उच्च कार्यालय को प्रेषित करने को कहा गया है इसके साथ ही प्रबंध संचालक ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि गलत भुगतान किया जाता है तो सारे मामले की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मिशन समन्वयक की होगी ।



 


Tags:    

Similar News