CG Teacher Appointment: सहायक शिक्षक सीधी भर्ती प्रक्रिया पूरी, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने की सहायक शिक्षकों की भर्ती

CG Teacher Appointment: राज्य शासन ने सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरी कर ली है। इस बीच बीएड डिग्रीधारी व डीएलएड डिप्लोमाधारकों को लेकर विवाद की स्थिति भी बनी थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बीएड डिग्रीधारकों को सहायक शिक्षक के पद से बर्खास्त किया गया था। उनकी जगह डीएलएड डिप्लोमाधारी मेरिट में आए अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षक के पद पर पोस्टिंग दी गई है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि सहायक शिक्षक सीधी भर्ती 2023 की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

Update: 2025-12-31 15:00 GMT

CG Teacher News

CG Teacher Appointment: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने सहायक शिक्षक सीधी भर्ती 2023 की प्रक्रिया पूरी कर ली है। स्कूल शिक्षा विभाग ने बताया कि संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के निर्देश पर पारदर्शिता और मापदंडों के आधार पर पूरी कर ली गई है। छत्तीसगढ़ शासन ने सहायक शिक्षक के कुल 6285 पदों पर सीधी भर्ती हेतु 04 मई 2023 को विज्ञापन जारी किया था। व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षा का परिणाम 01 जुलाई 2023 को घोषित किया गया, जिसकी वैधता अवधि एक वर्ष तय की गई थी। विज्ञापन एवं परीक्षा परिणाम जारी होने के समय बीएड.डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षक पद से पृथक रखने संबंधी कोई न्यायालयीन निर्देश प्रभावी नहीं था।

सीधी भर्ती 2023 के अंतर्गत सहायक शिक्षक पद हेतु चयन प्रक्रिया के प्रथम चार चरणों में कटऑफ रैंक में सम्मिलित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट पर 08 सितंबर 2023, 21 सितंबर 2023, 30 जनवरी 2024 तथा 04 मार्च 2024 को जारी की गईं। चार चरणों में 5301 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की गई, जिनमें 2621 अभ्यर्थी बीएड.डिग्रीधारी थे।

बिलासपुर हाई कोर्ट ने 02 अप्रैल 2024 को आदेश जारी किया था। हाई कोर्ट ने सहायक शिक्षक के पद के लिए बीएड. अर्हताधारी अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित किया था। उक्त आदेश के पश्चात विभाग द्वारा आगामी चरणों की भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई तथा सीधी भर्ती 2023 के परीक्षा परिणामों की मूल वैधता अवधि 01 जुलाई 2024 को समाप्त हो गई। हाई कोर्ट के आदेश के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग ने 24 फरवरी 2025 जारी आदेश में सहायक शिक्षक पद के 2621 पदों पर जारी चयन सूची की वैधता अवधि 01 जुलाई 2025 तक बढ़ाई गई।

0 बीएड डिग्रीधारी 2621 सहायक शिक्षकों की जगह डीएलएड डिप्लोमाधारकों को दी पोस्टिंग

उक्त आदेश के अनुपालन में विभाग द्वारा मार्च-अप्रैल 2025 के दौरान भर्ती प्रक्रिया का पांचवां चरण संपन्न किया गया। इस चरण में सेवा से हटाए गए 2621 बी.एड. अर्हताधारी अभ्यर्थियों के स्थान पर 2615 डीएलएड. अर्हताधारी अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर सम्मिलित किया गया तथा सभी प्रमुख वर्गों में कटऑफ रैंक को पर्याप्त रूप से नीचे तक लाया गया। पांचवें चरण में सम्मिलित 2615 अभ्यर्थियों में से 1316 अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित रहे अथवा अपात्र पाए गए। शेष 1299 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।

0 आंदोलनकारी अभ्यर्थी अपात्र पाए गए

सीधी भर्ती 2023 के परीक्षा परिणामों की विस्तारित वैधता अवधि 01 जुलाई 2025 को समाप्त हो चुकी है। सहायक शिक्षक पद के छठवें चरण की सूची जारी करने की मांग करने वाले आंदोलनकर्ता अभ्यर्थी मेरिट सूची में निचले क्रम पर होने के कारण नियुक्ति हेतु पात्र नहीं पाए गए हैं। सभी प्रमुख श्रेणियों में कटऑफ रैंक पहले ही काफी नीचे तक जा चुकी है।

0 भर्ती विज्ञापन जारी हुए दो साल से अधिक, इसलिए प्रक्रिया को किया समाप्त

भर्ती प्रक्रिया में शिक्षक एवं व्याख्याता पदों से संबंधित याचिकाओं को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सहायक शिक्षक पद के आंदोलनकर्ता अभ्यर्थियों की मांग स्वीकार किए जाने की स्थिति में शिक्षक एवं व्याख्याता पदों पर शेष रिक्तियों की भर्ती प्रारंभ करने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। सीधी भर्ती 2023 का विज्ञापन जारी हुए दो वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। इस अवधि में अनेक नवीन पात्रताधारी अभ्यर्थी आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इन सभी तथ्यों, न्यायालयीन आदेशों एवं प्रशासनिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए सीधी भर्ती 2023 की प्रक्रिया को समाप्त किया जाना पूर्णतः न्यायोचित, विधिसम्मत एवं प्रशासनिक रूप से आवश्यक है।

Tags:    

Similar News