CG School Education: स्कूलों में शनिवार को होगी अब स्पेशल क्लासेज, शिक्षा मंत्री के निर्देश किए जा रहे कई फैसले, बैगलेस डे को बच्चों के रिजल्ट से जोड़ा जा रहा
CG School Education: छत्तीसगढ़ में शनिवार को स्कूलों की टाईमिंग बदल दी गई है। सरकार के इस फैसले का शिक्षकों ने भी स्वागत किया है। उधर, स्कूल शिक्षा विभाग इसे रिफार्म की कवायद मान रहा है। जाहिर है, शनिवार को बैगलेस डे को रिजल्ट से जोड़ते हुए प्रोडक्टिव बनाया जाएगा। नीचे पढ़िये डीपीआई ऋतुराज रघुवंशी ने क्या कहा...
CG School Education: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने डीपीआई के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसमें उन्होंने शनिवार को स्कूलों की टाईमिंग चेंज करने की सिफारिश की थी। स्कूल शिक्षा विभाग के अंडर सिकरेट्री ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। अब एक पाली वाली स्कूलों में सुबह की क्लासेज लगेंगी। इससे शिक्षकों को भी राहत मिलेगी। उन्हें दिन भर अब स्कूलों में नहीं रहना पड़ेगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री का निर्देश
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। ज्ञातव्य है, स्कूल शिक्षा मंत्री ने पहली ही बैठक में अधिकारियों से बच्चों का रिजल्ट सुधारने पर जोर देने कहा था। उन्होंने सुझाव दिया था कि जिन बच्चों का रिजल्ट पुअर आ रहा, उस केस में ध्यान रखा जाए कि किस सब्जेक्ट में वह पिछड़ रहा है। जिन विषयों में उसके नंबर कम आ रहे, उन विषयों पर शिक्षक ज्यादा ध्यान दें।
मंथली टेस्ट अनिवार्य
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा था कि बच्चों का पारफर्मेंस सुधारने हर महीने अनिवार्य तौर पर मंथली टेस्ट लिया जाए। इससे भी पता चलेगा कि किस विषय में विद्यार्थियों की स्थिति अच्छी नहीं है। फिर उसे चिन्हित कर उन विषयों पर फोकस किया जाए।
रिमेडियल क्लासेज
शनिवार को वैसे तो बैगलेस डे के तौर पर जाना जाता है। इस दिन बच्चे बिना बैग के स्कूल जाते हैं। मगर अभी इस बैगलेस डे का कोई औचित्य नहीं समझा जा रहा था। मगर अब इसे उपयोगी बनाया जाएगा। शनिवार को एक्स्ट्रा क्लास लगाई जाएगी। स्कूल के हेड मास्टर और प्राचार्य अब मंथली टेस्ट के बाद बच्चों के पारफमेंस का पूरा रिकार्ड रखेंगे। कोई बच्चा अगर गणित में ठीक नहीं कर रहा तो फिर शनिवार को उसके लिए स्पेशल क्लास लगाई जाएगी। कुल मिलाकर रिजल्ट सुधारने की कोशिश की जा रही है।
डीपीआई के अफसर बोले
शनिवार को स्कूलों की टाईमिंग बदले जाने के बाद एनपीजी न्यूज ने डीपीआई के अफसरों से बात की। उन्होंने बताया, स्कूल शिक्षा मंत्रीजी के निर्देश पर विभाग में रिफार्म के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि शनिवार के बैगलेस डे को अब क्वालिटी की दृष्टि से प्रोडक्टिव बनाया जाएगा। बैगलेस डे को अब रिजल्ट से जोडा जाएगा। उन्होंने कहा कि रिमेडियल क्लासेज के साथ ही शनिवार को बच्चों को लायब्रेरी में बिठाया जाएगा। उन्हें एक किताब पढ़ने के लिए दिया जाएगा और फिर मूल्यांकन किया जाएगा कि किताब की स्टडी के बाद उनका प्रदर्शन कैसा है। जिन स्कूलों में कंप्यूटर लैब है, वहां बच्चों को शनिवार को कंप्यूटर के बारे में अपडेट किया जाएगा, ताकि आईटी के इस युग में बच्चों को स्कूलों से ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी मिल जाए।