Bilaspur Teacher News: शिक्षा विभाग में फर्जी मेडिकल बिल से 29 लाख का घोटाला, शिक्षक निलंबित, एफआईआर भी

Bilaspur Teacher News: संकुल समन्वयक के पद पर तैनात शिक्षक एलबी साधेलाल पटेल ने फर्जी मेडिकल बिल से 29 लाख रुपए का घोटाला कर दिया। खुद के और अपनी पत्नी के नाम से, मृतक शिक्षक के नाम से तथा एक अन्य सहायक शिक्षक के नाम से लाखों के फर्जी मेडिकल बिल लगा रुपए आहरण कर लिया। संयुक्त संचालक शिक्षा ने शिकायत जांच के बाद मामले की पुष्टि होने पर कार्रवाई करते हुए संकुल समन्वयक को निलंबित कर दिया है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को एफआईआर के निर्देश दिए है।

Update: 2025-10-07 15:18 GMT

Bilaspur Teacher News: बिलासपुर। फर्जी चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल प्रस्तुत करने के मामले में बिल्हा विकासखंड के पौसरा संकुल समन्वयक एवं शिक्षक एलबी साधेलाल पटेल को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि शिक्षक पटेल ने अपने व अन्य शिक्षकों के नाम पर लाखों रुपए के फर्जी चिकित्सा बिल प्रस्तुत किए। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि कई बिलों में मृत शिक्षक के नाम से भी राशि का आहरण किया गया, जबकि वास्तविक बिल राशि कुछ हजार रुपए की थी। शिकायत हुई थी कि सिविल सर्जन कार्यालय से स्वीकृत बिलों में कूटरचना कर लाखों की राशि बढ़ाई गई। रिपोर्ट के आधार पर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर आर.पी. आदित्य ने जांच रिपोर्ट के आधार पर साधेलाल पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एफआईआर करवाने के निर्देश दिए गए है।

फर्जी बिलों से 29 लाख का घोटाला

जांच में शिक्षक साधेलाल पटेल द्वारा करीब 29 लाख के फर्जी चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल प्रस्तुत करने का खुलासा हुआ। उन्होंने अपने नाम के साथ ही शिक्षक उमाशंकर चौधरी, मृत शिक्षक नरेन्द्र कुमार चौधरी और अपनी पत्नी राजकुमारी पटेल के नाम पर भी फर्जी बिल लगाए। बिल पर कूटरचना कर लाखों दर्शाए गए। मामले में शिक्षक पटेल को तत्काल निलंबित कर तखतपुर बीईओ कार्यालय मुख्यालय नियत किया गया।

डीईओ को जेडी ने एफआईआर के दिए निर्देश

संयुक्त संचालक आर.पी. आदित्य ने शिक्षक साधेलाल पटेल और तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। जांच में पाया गया कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों में हेराफेरी और कूटरचना कर शासकीय राशि का गबन किया गया। संयुक्त संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News