Balrampur news: Balrampur news: CG क्लासरूम में बंद कर शिक्षक करता था छात्राओं के साथ छेड़छाड़, चॉक से लिखता था पीठ और गाल पर, अपराध दर्ज

Balrampur news: रामानुजगंज ब्लॉक के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं कक्षा की 6 छात्राओं ने शिक्षक के ऊपर क्लास रूम में बंद कर गोद में उठाने, गाल और पीठ पर चॉक से लिखने, अश्लील हरकत करने और बेड टच करने की शिकायत की है। शिकायत मिलने पर आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने स्कूल पहुंच कर बयान दर्ज किया था और आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया है।

Update: 2024-12-18 07:53 GMT

Balrampur बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रामानुजगंज ब्लॉक में शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। स्कूल की 6 बच्चियों ने क्लास रूम में बंद कर छेड़छाड़ की शिकायत की है। छात्राओं के द्वारा परिजनों को शिकायत मिलने पर परिजनों ने स्कूल के प्रधान पाठक को इसकी जानकारी दी उच्चाधिकारियों के भी सूचना दी गई। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूल पहुंच कर जांच की है।

पूरा मामला रामानुजगंज ब्लॉक के सरकारी स्कूल का है। यहां हॉस्टल में रहकर छात्राएं सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती है। स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं कक्षा की छह छात्राओं ने स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक मोहम्मद शाहिद पर बैड टच और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। 5 दिन पहले अर्धवार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी विषय के पेपर के दौरान भी टीचर ने छात्राओं से छेड़छाड़ की थी। छात्राओं ने इसकी शिकायत स्कूल की महिला शिक्षिका से की। शिकायत की जानकारी मिलने पर सहायक शिक्षक मोहम्मद शाहिद ने उल्टा छात्राओं को मुंह बंद रखने और बात आगे नहीं बढ़ाने की शिकायत की।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्राएं प्री मेट्रिक हॉस्टल में रहकर शासकीय स्कूल में पढ़ाई करती है। उन्होंने अपने साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत हॉस्टल वार्डन और स्कूल के प्रधान पाठक से भी की। प्रधान पाठक ने अपने स्तर पर छात्राओं और शिक्षकों की बैठक ले कर समझाईश देते हुए मामले को सल्‍टा दिया। ना तो स्कूल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी और ना ही पुलिस को सूचना दी। परिजन जब छात्राओं से मिलने रविवार को हॉस्टल पहुंचे थे तब छात्राओं ने परिजनों को जानकारी दी।

छात्राओं के अनुसार शिक्षक ने उन्हें गोद में उठाकर चेहरे पर चॉक लगाया। क्लासरूम का दरवाजा बंद कर उनकी पीठ और गाल पर चॉक से लिखा भी। परिजनों ने सोमवार को स्कूल पहुंचकर सहायक शिक्षक मोहम्मद शाहिद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की वहीं उच्च अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी। शिकायत की जानकारी मिलने पर रामानुजगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा और अन्य अधिकारियों की टीम आज मंगलवार को स्कूल पहुंची। बीईओ के अनुसार सोमवार शाम को जानकारी मिलने पर वे आज स्कूल पहुंचे हैं। छात्राओं के बयान के बाद छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक और उसे बचाने वाले अन्य शिक्षकों पर कार्यवाही की बात बीईओ ने कही।

वही प्रधान पाठक ने पूछताछ में तीन छात्राओं की शिकायत मिलने की बात कही। खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर पीड़ित छात्राओं को सनावल थाने ले जाकर आरोपी शिक्षक मोहम्मद शाहिद के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले में एफआईआर कर आगे की जांच में जुट गई है।


Tags:    

Similar News