Balrampur News: छज्जा गिरने से छात्र की मौत, प्रधान पाठक निलंबित, शिक्षकों को शो काॅज नोटिस, जानिए घटना

Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में छज्जा गिरने से छात्र की मौत मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही स्कूल के तीन शिक्षकों को शो-काॅज नोटिस जारी किया गया है।

Update: 2026-01-09 08:09 GMT

Balrampur News: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में के वाड्रफनगर थाना क्षेत्र के एक निर्माणधीन आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरने से छठवीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक छात्र आलोक कुमार पिता रमेश देवांगन शारदापुर गांव के खुटहन पारा स्थित माध्यमिक स्कूल में पढ़ाई करता था। 8 जनवरी को रोज की तरह छात्र स्कूल पहुंचा था। दोपहर में मध्याह्न भोजन के बाद बाथरूम करने के लिए स्कूल परिसर के पीछे बन रहे निर्माणाधीन आगंनबाड़ी के अंदर जा पहुंचा। इसी दौरान उसके उपर छज्जा गिर गया और मलबे के नीचे छात्र दब गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्कूल के शिक्षक व छात्र पहुंचे और खून से लथपथ छात्र को मलबे से निकाला गया। शिक्षकों ने तत्काल छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद मौके पर पुलिस और परिजन पहुंचे। छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने प्रशासन और शिक्षा विभाग को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही के चलते छात्र की मौत हुई।

मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुये स्कूल के प्रधान पाठक ममता गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही स्कूल के शिक्षकों को शो-काॅज नोटिस जारी किया है।

निलंबन आदेश में लिखा है...

''8 जनवरी को माध्यम से प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार ममता गुप्ता, प्रधान पाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खुटहनपारा, विकासखण्ड वाड्रफनगर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के द्वारा विद्यालय में 8 जनवरी को छात्रों के मध्यान्ह भोजन के दौरान छात्रों पर सतर्कतापूर्ण निगरानी नहीं रखने के कारण कक्षा 6वीं का एक छात्र निर्माणाधीन आगंनबाड़ी की ओर बाथरूम करने चला गया, जिससे प्रधान पाठक के द्वारा नहीं रोका गया, जिस कारण निर्माणाधीन भवन का छज्जा छात्र के ऊपर गिर जाने के कारण छात्र की मृत्यु हो गई है। इस प्रकार विद्यालय परिसर में छात्र के मृत्यु के संबंध में प्रधान पाठक ममता गुप्ता के द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरते जाने आरोप प्रथम दृष्टया सही पाया गया है।

गुप्ता का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 का स्पष्ट उल्लघंन है। अतः ममता गुप्ता, प्रधान पाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खुटहनपारा, विकासखण्ड वाड्रफनगर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) में वर्णित प्रावधानों के अनुरूप शासकीय सेवा से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

ममता गुप्ता, का निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, रामचन्द्रपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में गुप्ता को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।''

नीचे देखें निलंबन आदेश



 


Tags:    

Similar News