Municipal Election Counting: Live मतगणना, देखिये पल-पल का अपडेट: जानिये...शुरुआती रुझानों में कौन कहां आगे...

Update: 2025-02-14 12:43 GMT
Live Updates - Page 3
2025-02-15 05:35 GMT

नगर निगमों की स्थिति

जगदलपुर में बीजेपी प्रत्‍याशी संजय पांडेय 4 हजार वोट से आगे हैं।

बिलासपुर में पूजा विधानी 14 हजार वोट से आगे चल रही हैं।

राजनांदगांव में बीजेपी के मधुसूदन यादव 16 हजार वोट से आगे हैं।

रायपुर में मनील चौबे 28 हजार वोट से आगे हो गई हैं।

2025-02-15 05:30 GMT

रायपुर में बीजेपी प्रत्‍याशी मनील चौबे 22 हजार वोट से आगे

रायपुर में नगर निगम में बीजेपी की मेयर प्रत्‍याशी मनील चौबे 22 हजार वोट से आगे चल रही है। 



2025-02-15 05:24 GMT

रायपुर समेत सभी नगर निगमों में बीजेपी आगे

रायपुर समेत सभी नगर निगमों में बीजेपी आगे चल रही है। 

रायपुर में  बीजेपी की मेयर प्रत्‍याशी मनील चौबे 8 हजार से ज्‍यादा वोट से आगे हैं। 

रायगढ़ में बीजेपी के जयवर्ध चौहान 25 हजार वोट से आगे हैं। 

अंबिकापुर में कांग्रेस के अजय तिर्की अब पिछड़ गए हैं। 

राजनांदगांव में मधुसूदन यादव आगे चल रहे हैं। 



2025-02-15 05:22 GMT

10 नगर निगमों में मतगणना चल रही है। सभी 10 सीटों पर बीजेपी के प्रत्‍याशी आगे हैं। रायपुर में मनील चौबे 8 हजार वोट से आगे हो गई हैं। बिलासपुर में पूजा विधानी भी 8 हजार वोट से आगे हैं।

49 नगर पालिका परिषदों में मतगणना चल रही है। इसमें 30 पारिषदों का रुझान आ चुका है। 30 में से 21 स्‍थानों पर बीजेपी, 5 पर कांग्रेस और 4 पर निर्दलीय प्रत्‍याशी आगे हैं।

114 नगर पंचायतों में से 49 का रुझान आ चुका है। 35 में बीजेपी 11 में कांग्रेस और 4 में निर्दलीय प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं।

2025-02-15 03:40 GMT

जगदलपुर और लोरमी में बीजेपी आगे

जगदलपुर नगर निगम और लोरमी नगर पालिका में बीजेपी आगे।डाक मत पत्रों की गिनती में बीजेपी आगे चल रही है। 

2025-02-14 12:44 GMT

इन जिलों में महिलाओं ने किया ज्‍याद वोटिंग

रायगढ़ में 69.59 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 69.85 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। मनेन्द्रगढ़ में 69.17 प्रतिशत पुरुष और 69.37 प्रतिशत महिला वोटरों ने मतदान किया। बालोद मतदान करने वाले पुरुष वोटरों का आंकड़ा 66.23 और महिलाओं का वोट प्रतिशत 67.52 रहा। इसी तरह खैरागढ़ में 83.5 पुरुष और 83.51 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया। नारायणपुर में वोटिंग का आंकड़ा 69.36 और 71.92 प्रतिशत रहा। इसी तरह सुकमा में 66.42 और 67.49 इसके साथ कोंडागांव में 75.42 पुरुषों की तुलना में 77.13 महिलाओं ने मतदान किया।

2025-02-14 12:43 GMT

कोरिया में सबसे ज्‍यादा वोटिंग

कोरिया जिला में सर्वाधिक 85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, सबसे कम वोटिंग 51.37 प्रतिशत बिलासपुर में हुआ है। वोटिंग के मामले में बिलासपुर के बाद नंबर रायपुर का है। यहां 52.75 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। राज्‍य के सात जिलों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्‍यादा मतदान किया है।

Tags:    

Similar News