Chhattisgarh Top News: सीएम का वायरल वीडियो पीएम तक, सामूहिक नकल में नपे केंद्राध्यक्ष और क्लर्क, शराबबंदी का तरीका सीखने माननीय पहुंचे पटना, सीजी की शराब नीति फेल, एसपी पापा को देख ठुमके नन्हें मुन्ने...

Update: 2023-03-10 16:28 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने कहा कि उन्होंने सीएम को फाग गाते सुना है. उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. अंबिकापुर में दसवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल का मामला सामने आने के बाद डीईओ ने केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और क्लर्क को हटा दिया है. छत्तीसगढ़ में शराबबंदी किस तरह होनी चाहिए, यह जानने के लिए विधायकों का एक दल बिहार में है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें शराबबंदी के बारे में जानकारी दी. बिहार से अलग हुए झारखंड में छत्तीसगढ़ की शराब नीति फेल होने की खबर आई है. झारखंड सरकार ने छत्तीसगढ़ की एजेंसी को हटा दिया है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस गौतम भादुड़ी को कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया गया है. एक दुखद घटना में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. घटना बालोद के डौंडी क्षेत्र में हुई है. राजधानी में दोपहर भगवान का पोस्टर फाड़ने के मामले में बवाल हो गया. पुलिस ने 2 युवकों सहित 7 को गिरफ्तार किया है.

Live Updates
2023-03-10 16:33 GMT

छत्तीसगढ़ आएंगे मोदी: सीएम भूपेश और पीएम मोदी की मुलाकात, जी-20 समिट में आएंगे छत्तीसगढ़; योजनाओं पर बात 

छत्तीसगढ़ में सामूहिक नकल: 10वीं की परीक्षा में परीक्षा स्टाफ करवा रहे थे नकल... केंद्राध्यक्ष, असिस्टेंट केंद्राध्यक्ष और क्लर्क को DEO ने हटाया... 

CG की शराब नीति झारखंड में फेल: ज्यादा कमाई के लालच में झारखंड ने छत्तीसगढ़ की शराब नीति अपनाई, घाटा हुआ तो कंपनी को हटाया, 44 करोड़ जुर्माना भी 

Bilaspur News: एसपी पापा को होली में ठुमके लगाते देख नन्हें-मुन्ने भी लगे थिरकने, देखिए SP के साथ पत्नी, बच्चों का रंग बरसे...गाने पर डांस करते वीडियो 

CG-हाईकोर्ट का आदेश आया सामने...शिक्षकों के अधिकांश केस हुए खारिज, केवल 1 केस में मिली आंशिक राहत 

Tags:    

Similar News