AIIMS director resigns: 10 साल सेवा देने के पश्चात एम्स डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा

AIIMS director resigns: 10 saal seva dene ke pashchat AIIMS director ne diya istifa

Update: 2023-01-09 14:36 GMT
AIIMS director resigns: 10 साल सेवा देने के पश्चात एम्स डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा
  • whatsapp icon

रायपुर। रायपुर एम्स में लगातार दस वर्षों तक सेवा प्रदान करने वाले डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने अपना इस्तीफा सौप दिया है। नितिन नागरकर वर्ष 2012 में एम्स की रायपुर में स्थापना के समय से ही डायरेक्टर का पदभार सम्हाल रहें थे। एम्स को स्थापित करने में उन्होंने अपना अथक प्रयास किया था। वे रिटायरमेंट के बाद एक्सटेंशन के आधार पर एम्स में सेवा प्रदान कर रहे थे। 31 मार्च को उनकी संविदा नियुक्ति समाप्त होने वाली थी। उससे पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौप दिया है।

Tags:    

Similar News