धोनी तोड़ेंगे ये खास रिकॉर्ड, आईपीएल में इतिहास रचने से बस चार कदम दूर

Update: 2020-09-19 10:16 GMT

नईदिल्ली 19 सितम्बर 2020. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उद्घाटन मुकबाले में आज धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स होगी. इसके साथ ही आईपीएल 2020 की धमाकेदार शुरुआत हो जाएगी. क्रिकेट प्रेमियों के लिए वो पल सबसे खास होगा, जब उनके सबसे पसंदीदा खिलाड़ी कैप्टन कूल की मैदान पर वापसी होगी. धौनी पूरे 475 दिनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे.

धौनी के लिए मौजूदा आईपीएल मैच बेहद खास है. खास इसलिए क्योंकि वो इस सीजन में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे शानदार खिलाड़ी जो इस आईपीएल में निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं, उनकी गैरमौजदूगी में धौनी उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे और आईपीएल में इतिहास रच डालेंगे.

दरअसल सुरेश रैना आईपीएल में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. रैना अब तक 193 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 189 पारियों में खेलने का मौका मिली. वहीं महेंद्र सिंह धौनी अब तक 190 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. अब धौनी रैना को मौजूदा आईपीएल में पीछे छोड़ देंगे, क्योंकि रैना इस बार आईपीएल में मौजूद नहीं रहेंगे.

इसके अलावा धौनी के पास विकेटकीपिंग में भी खास रिकॉर्ड बना सकते हैं. धौनी आईपीएल में विकेट के पीछे सबसे अधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं. धौनी ने अब तक कुल 132 शिकार किये हैं, जिसमें 94 कैच और 38 स्टंप हैं. हालांकि धौनी के ठीक पीछे हैं दिनेश कार्तिक. कार्तिक अब तक आईपीएल में 131 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं. जिसमें 101 कैच और 30 स्टंप शामिल हैं.

Tags:    

Similar News