Delhi News: यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती के फोन से मिली अश्लील चैट, लड़कियों की तस्वीरें, पुलिस जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Delhi Crime: यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद के फोन से अश्लील चैट और महिलाओं की तस्वीरें मिलीं। पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
Delhi Crime: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में श्री शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान की 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के मोबाइल से पुलिस ने सनसनीखेज सबूत बरामद किए हैं। पुलिस को फोन से अश्लील चैट, एयरहोस्टेस संग तस्वीरें और कई महिलाओं की सोशल मीडिया प्रोफाइल की स्क्रीनशॉट मिली हैं।
पुलिस ने बताया कि इस केस में दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया है। उन पर आरोप है कि वे छात्राओं पर दबाव बनाकर उनके फोन से आरोपी बाबा द्वारा भेजे गए अश्लील मैसेज डिलीट करवाती थीं। सोमवार को दोनों का आरोपी बाबा के साथ आमना-सामना कराया गया। ये महिलाएं संस्थान में अलग-अलग पदों पर काम करती थीं।
जांच अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बाबा सहयोग नहीं कर रहे और पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। लॉकअप में रखे जाने पर उन्होंने अंग्रेजी में पुलिस पर दबाव बनाया और व्रत का हवाला देते हुए फल और विशेष खाना मांगा। पुलिस ने सुबह फल और शाम को सांवा के चावल की खीर उपलब्ध कराई।
क्या है पूरा मामला?
दक्षिण भारत के श्रीश्रृंगेरी मठ प्रशासन द्वारा संचालित इस संस्थान में EWS श्रेणी की 17 छात्राओं ने अगस्त 2025 में स्वामी चैतन्यानंद पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत मिलने पर मठ प्रशासन ने उन्हें संस्थान से हटा दिया था। इसके बाद 4 अगस्त को FIR दर्ज हुई और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई। कुछ दिन पहले आरोपी को आगरा से गिरफ्तार किया गया।
छात्राओं ने आरोप लगाया कि स्वामी चैतन्यानंद लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे थे। वे क्लास और हॉस्टल दोनों जगह अश्लील हरकतें करते और डराकर चुप रहने के लिए मजबूर करते थे। FIR दर्ज होने के बाद से ही छात्राएं सुरक्षा और न्याय की मांग कर रही हैं।
पुलिस अब डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है। आरोपी के फोन से मिली अश्लील चैट और महिलाओं की तस्वीरें मामले को और गंभीर बना रही हैं। जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बाबा के साथ और कौन लोग इस नेटवर्क में शामिल थे।