Rahul Gandhi: आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे राहुल गाँधी, बने कुली, सिर पर उठाया सामान
Rahul Gandhi Met Coolies: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों देश के आम लोगों से मिल रहे हैं। कभी वह ट्रक चालकों से मुलाकात कर रहे हैं तो कभी बाइक मकैनिकों से मिलकर मोटरसाइकिल रिपेयरिंग में हाथ आजमा रहे हैं।
Rahul Gandhi Met Coolies: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों देश के आम लोगों से मिल रहे हैं। कभी वह ट्रक चालकों से मुलाकात कर रहे हैं तो कभी बाइक मकैनिकों से मिलकर मोटरसाइकिल रिपेयरिंग में हाथ आजमा रहे हैं। इसी कड़ी में आज राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की है। साथ ही, कुली की ड्रेस पहनकर बोझा भी उठाया है। इसका वीडियो जारी कर कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस नेता की भारत जोड़ो यात्रा अभी जारी है।
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जारी है। महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर जननायक राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल गांधी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी और पीड़ा को समझा।
दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का ये ऐसा पहला दौरा नहीं है। इससे पहले वह बीते माह एक अगस्त को सुबह चार बजे अचानक आजादपुर मंडी पहुंच गए। यहां वह सब्जी विक्रेताओं-व्यापारियों व अन्य लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने सब्जियों की कीमतों पर बात की। ये वह दौर था, जब देश में टमाटर समेत हरी सब्जियों की कीमतों में आग लगी हुई थी।
इससे पहले उन्होंने जून में दिल्ली के करोल बाग स्थित एक गैराज पर अचानक पहुंचकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया। गैराज से बाहर निकलते ही वहां युवाओं की भीड़ जमा हो गई और सभी में फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई। इसी प्रकार कांग्रेस सांसद दिल्ली विश्वविद्यालय के बॉयज हॉस्टल चले गए थे और वहां छात्रों के साथ खाना खाया था।
इसके पहले चार अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पहुंचे थे। जहां यूपीएससी और एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र रहते हैं। यहां उन्होंने छात्रों से सड़क किनारे ही कुर्सी पर बैठकर बातचीत की थी। इसी प्रकार राहुल गांधी दिल्ली के बंगाली मार्केट और चांदनी चौक के बाजारों में गोलगप्पे, चाट और शरबत का लुत्फ उठाते हुए पाए जा चुके हैं।
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के सफल होने से राहुल गांधी में उत्साह का गजब संचार हुआ है। कांग्रेस पार्टी में भी एक नई ऊर्जा आई है। राहुल इस यात्रा के दौरान बने आम लोगों से कनेक्ट को अगले चुनाव तक बनाए रखना चाहते हैं। इसलिए वे कभी किसी ट्रक ड्राइवर के साथ उसके ट्रक में सफर करते नजर आ आते हैं तो कभी आजादपुर मंडी में सब्जी विक्रेताओं के बीच नजर आ जाते हैं।