PM Modi AI Chai Video Controversy: कांग्रेस ने शेयर किया PM मोदी का AI चाय वाला वीडियो, भाजपा भड़की, OBC अपमान का लगाया आरोप, देशभर में मचा सियासी बवाल
PM Modi AI Chai Video Controversy: कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा पीएम मोदी का AI वीडियो शेयर करने पर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने इसे प्रधानमंत्री पद और OBC समाज का अपमान बताया।
नई दिल्ली | संसद शीतकालीन सत्र के बीच बड़ा राजनीतिक विवाद सामने आया है। कांग्रेस की वरिष्ठ प्रवक्ता रागिनी नायक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया चाय बेचते हुए वीडियो शेयर किए जाने के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। भाजपा ने इसे प्रधानमंत्री पद और OBC समाज का खुला अपमान बताया है और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
रागिनी नायक ने साझा किया विवादित AI वीडियो
कांग्रेस की वरिष्ठ प्रवक्ता रागिनी नायक ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक AI जनित वीडियो साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अंतरराष्ट्रीय मंच जैसी जगह पर केतली और गिलास के साथ चाय बेचते हुए दिखाया गया है।
वीडियो के साथ रागिनी नायक ने कैप्शन लिखा- “अब ई कौन आया बे।”
अब ई कौन किया बे 🥴🤣 pic.twitter.com/mbVsykXEgm
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) December 2, 2025
देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं।
भाजपा ने जताया कड़ा विरोध
भाजपा ने इस वीडियो को गंभीर राजनीतिक हमला करार देते हुए इसे प्रधानमंत्री पद की गरिमा पर सीधा आघात बताया। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, नामदार कांग्रेस OBC समाज से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पा रही। गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाना कांग्रेस की पुरानी मानसिकता है। बिहार में कांग्रेस नेताओं ने उनकी मां को भी अपमानित किया था। देश की जनता इसे कभी भूलने वाली नहीं है।
यह 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है- सीआर केसवन
वरिष्ठ भाजपा नेता सीआर केसवन ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, यह घृणित पोस्ट कांग्रेस नेतृत्व की सड़ी हुई मानसिकता को उजागर करती है। यह सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि 140 करोड़ मेहनतकश भारतीयों का भी अपमान है। यह OBC समाज पर सीधा हमला है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेतृत्व और राहुल गांधी इस बात से परेशान हैं कि देश की जनता बार-बार प्रधानमंत्री मोदी को अपना जनादेश दे रही है।
चायवाले बयान की पुरानी राजनीति फिर चर्चा में
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी कई बार सार्वजनिक मंच से अपने बचपन और पिता के रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने की बात कह चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी को “चायवाला” कहकर तंज कसा था और उन्हें कभी शीर्ष पद तक न पहुंचने योग्य बताया था। लेकिन मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर उस राजनीतिक हमले का जवाब दे चुके हैं।
पहले भी AI वीडियो को लेकर विवादों में घिरी थी कांग्रेस
यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस पर AI वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हुआ हो। इससे पहले बिहार चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने एक AI वीडियो साझा किया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को सपना देखते हुए और उनकी मां को उन्हें डांटते हुए दिखाया गया था। भाजपा ने तब भी इसे दिवंगत मां, महिलाओं और गरीब वर्ग का अपमान करार दिया था।
संसद सत्र के बीच बढ़ा राजनीतिक टकराव
यह पूरा विवाद संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सामने आया है, जब पहले से ही सदन में तीखी बहसों और हंगामे का माहौल है। ऐसे में यह AI वीडियो विवाद अब संसद से लेकर सोशल मीडिया तक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है।