दिल्ली–NCR में NCB की बड़ी कार्रवाई: 262 करोड़ की मेथाम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद, नोएडा से शेन वारिस और महिला गिरफ्तार, विदेशी नेटवर्क का खुलासा

Delhi NCR Drug Bust: NCB ने दिल्ली–NCR में बड़ी कार्रवाई करते हुए 328.54 किलो मेथाम्फेटामाइन जब्त की. अंतरराष्ट्रीय कीमत 262 करोड़. नोएडा के शेन वारिस और नागालैंड की एस्थर किनिमी गिरफ्तार. फर्जी सिम और एन्क्रिप्टेड ऐप्स से चलता था नेटवर्क. विदेशी कनेक्शन उजागर.

Update: 2025-11-23 18:27 GMT

New Delhi. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिल्ली–NCR में एक विशाल सिंथेटिक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए अब तक की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक 328.54 किलो मेथाम्फेटामाइन जब्त की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब ₹262 करोड़ आंकी गई है. यह कार्रवाई 20 नवंबर को हुई पूछताछ और छापेमारी की कड़ी का हिस्सा है. इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

NCB ने पहले नोएडा सेक्टर-5 हरौला में रहने वाले शेन वारिस (25) को गिरफ्तार किया. वह मूल रूप से अमरोहा के मंगरौली गांव का रहने वाला है और खुद को एक कंपनी का सेल्स मैनेजर बताता था. NCB की जांच में उसका नाम सामने आने के बाद उसे 20 नवंबर को धर लिया गया. पूछताछ में उसने माना कि वह एक ड्रग नेटवर्क के लिए काम करता था और अपने “बॉस” से निर्देश लेता था.

फर्जी सिम, व्हाट्सऐप और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए चलता था नेटवर्क

पूछताछ में शेन ने खुलासा किया कि पूरा नेटवर्क फर्जी सिम कार्ड, व्हाट्सऐप और जैंगी जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स पर चलता था, ताकि किसी एजेंसी को गतिविधियों का पता न लगे. निर्देश, लोकेशन और ड्रग्स मूवमेंट के लिए कोड वर्ड्स और डिस्पोज़ेबल नंबरों का इस्तेमाल होता था.

नागालैंड की एस्थर किनिमी की गिरफ्तारी

शेन ने पूछताछ में एक अन्य सदस्य एस्थर किनिमी का नाम बताया. उसने पहले इसी के माध्यम से एक ड्रग कंसाइनमेंट भेजा था. उसने उसका मोबाइल नंबर, पता और नेटवर्क डिटेल्स भी साझा कीं. इसके बाद NCB ने एस्थर किनिमी को भी गिरफ्तार कर लिया.

छतरपुर में छापा, फ्लैट से मिली 328.54 किलो मेथाम्फेटामाइन

NCB ने शेन की जानकारी पर 20 नवंबर की रात छतरपुर एन्क्लेव–फेज 2 में एक बिल्डिंग पर छापा मारा. यहां से 328.54 किलो मेथाम्फेटामाइन बरामद की गई. इतनी भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग्स की बरामदगी NCB की हाल की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. यह ड्रग्स एस्थर के फ्लैट में छिपाई गई थी.

विदेशी ऑपरेटिव्स का रोल सामने आया

NCB की जांच में खुलासा हुआ कि शेन वारिस इस नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था, जबकि उसके “बॉस” विदेशी ड्रग ऑपरेटिव्स थे. ये ऑपरेटिव्स भारत में मौजूद नेटवर्क को एन्क्रिप्टेड चैनलों के जरिए निर्देश भेजते थे और सप्लाई चेन को मॉड्यूलर तरीके से चलाते थे.

शेन के इनपुट से एजेंसियों को बड़ी मदद

शेन द्वारा दी गई जानकारी से एजेंसियों को निम्न महत्वपूर्ण इनपुट मिले:

  • नेटवर्क के कई और सक्रिय सदस्यों की पहचान
  • इस्तेमाल होने वाले रूट्स और डिलीवरी सिस्टम
  • ड्रग्स की स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट तकनीक
  • संभावित फंडिंग चैनल्स और विदेशी कनेक्शन

इससे पूरे गिरोह के ऑपरेशनल ढांचे को समझने में NCB को काफी मदद मिली है.

सप्लाई चेन, फाइनेंशियल ट्रेल और विदेशी लिंक की गहन जांच जारी

NCB का कहना है कि मामला अभी शुरुआती चरण में है. एजेंसियां अब ड्रग सप्लाई चेन, पैसों के लेनदेन, विदेशी कनेक्शन और बाकी सह-साजिशकर्ताओं की तलाश में और गहराई से जांच कर रही हैं. आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगियां होने की संभावना है.

Tags:    

Similar News