JNU Election Result 2025: फिर लाल-लाल हुआ JNU कैम्पस! लेफ्ट यूनिटी ने अध्यक्ष समेत सभी 4 सीटों पर किया कब्ज़ा, ABVP को मिली करारी हार, पढ़ें कौन जीता, कौन हारा?

JNU Election Result 2025: अदिति मिश्रा बनीं नई JNUSU अध्यक्ष, AISA-SFI गठबंधन ने मारी बाजी, ABVP एक भी सीट नहीं बचा सकी

Update: 2025-11-06 18:15 GMT

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में इस साल हुए छात्र संघ चुनावों के नतीजे आ गए हैं। एक बार फिर ‘लाल लहर’ ने कैंपस में अपना झंडा गाड़ दिया है। वाम गठबंधन (Left Unity) ने चारों पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पर कब्जा कर लिया है। जबकि ABVP इस बार एक भी सीट नहीं जीत सकी, यह उसके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

कौन जीता, कौन हारा?
JNU छात्र संघ (JNUSU) चुनाव के नतीजों के मुताबिक:
अध्यक्ष (President):                 अदिति मिश्रा — 1937 वोट
उपाध्यक्ष (Vice President):         के. गोपिका — 3101 वोट
महासचिव (General Secretary):    सुनील यादव — 2002 वोट
संयुक्त सचिव (Joint Secretary):   दानिश अली — 2083 वोट
अध्यक्ष पद पर अदिति मिश्रा ने ABVP के विकास पटेल को बड़े अंतर से हराया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर के. गोपिका ने तान्या कुमारी (ABVP) को 1385 वोटों से शिकस्त दी। महासचिव पद पर भी मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन सुनील यादव ने अंततः 145 वोटों से जीत दर्ज की।
लेफ्ट का रहा गिनती में दबदबा
पूरे दिन चली मतगणना में शुरुआत से ही वाम गठबंधन का पलड़ा भारी रहा। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) और SFI ने मिलकर इस चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार उतारे थे। अदिति मिश्रा की बढ़त सुबह से ही कायम थी और देर शाम तक नतीजे उसी दिशा में जाते दिखे।
AISA प्रतिनिधियों के अनुसार 4340 वोटों की गिनती के बाद लेफ्ट यूनिटी की अदिति मिश्रा 1375 वोटों से आगे चल रही थीं। उनके बाद ABVP के विकास पटेल और PSA की शिंदे विजयलक्ष्मी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर थीं।
ABVP को तगड़ा झटका
बीते साल ABVP ने एक पद पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार उसे सभी चारों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। कैंपस में छात्र संगठनों के बीच इसे ‘विचारधारा बनाम संसदीय राजनीति’ की लड़ाई माना जा रहा है, जिसमें लेफ्ट ने एक बार फिर अपना वर्चस्व साबित किया है।
इंटरनल कमेटी में भी लेफ्ट की जीत
इससे पहले विश्वविद्यालय की आंतरिक समिति (Internal Committee) के चुनावों में भी वाम गठबंधन ने जीत दर्ज की थी। डीन ऑफ स्टूडेंट्स ऑफिस द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, तीनों श्रेणियों के प्रतिनिधियों पर लेफ्ट यूनिटी का कब्जा रहा।
Tags:    

Similar News