Frdabad Crime Update : फरीदाबाद में पिता बना हैवान, तीन साल के बेटे की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा
Frdabad Crime Update :आर्य नगर में दिल दहला देनेवाली वारदात आमने है, आरोपी पिता ने मासूम को सेक्टर-58 की झाड़ियों में फेंका, मां की शिकायत पर खुला राज
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देनेवाली वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। आर्य नगर में रहने वाले एक पिता ने अपने तीन साल के सौतेले बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को सेक्टर-58 की झाड़ियों में फेंक दिया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चे की मां ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे का शव बरामद कर लिया।
घटना की पूरी कहानी
आर्य नगर की रहने वाली चांदनी मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले की रहने वाली है। उसने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब चार साल पहले बिहार के राजू से हुई थी। इस विवाह से उसका तीन साल का बेटा राकी था। कुछ समय पहले पति-पत्नी के बीच अनबन हुई, जिसके बाद पंचायती फैसले में चांदनी अपने बेटे को लेकर फरीदाबाद आ गई। फरीदाबाद में चांदनी ने प्रशांत नाम के व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली और अब वह सात महीने की गर्भवती है।
19 अक्टूबर को प्रशांत ने राकी को अपने साथ बाहर ले गया और देर शाम तक वापस नहीं लौटा। जब चांदनी ने पूछा कि बेटा कहां है, तो प्रशांत ने कहा कि उसने राकी को मार दिया है।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा कातिल
चांदनी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पहली पूछताछ में प्रशांत ने दावा किया कि उसने राकी को आगरा नहर में फेंक दिया। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन बच्चा नहीं मिला।
जब पुलिस ने दोबारा सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने कबूल किया कि उसने बच्चे की हत्या कर शव को सेक्टर-58 की झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान पर जाकर शव बरामद किया और उसे बादशाह खान अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया।
इलाके में गम और गुस्सा
इस घटना से आर्य नगर और आसपास के इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।