Delhi Crime News: Spy कैमरा से बनाता था महिलाओं की अश्लील वीडियो! दिल्ली पुलिस ने पायलट को ऐसे दबोचा

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी और निजी एयरलाइन के 31 वर्षीय पायलट मोहित प्रियदर्शी को गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-09-05 13:43 GMT

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी और निजी एयरलाइन के 31 वर्षीय पायलट मोहित प्रियदर्शी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह लाइटर के अंदर छुपे जासूसी कैमरे की मदद से महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करता था।

पुलिस ने शुक्रवार (5 सितंबर) को बताया कि आरोपी को 30 अगस्त को मिली एक महिला की शिकायत के आधार पर पकड़ा गया। शिकायत में कहा गया था कि वह किशनगढ़ गांव के शनि बाजार में थी, जब आरोपी ने एक लाइटर जैसे दिखने वाले उपकरण से उसकी बिना सहमति के वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की।
महिला की शिकायत से खुला राज़
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत BNS (Bharatiya Nyaya Sanhita, 2023) की धारा 77/78 के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें संदिग्ध की तस्वीर सामने आई। इसी आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पायलट ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह अविवाहित है और अपनी "निजी संतुष्टि" के लिए ऐसे वीडियो बनाता था।

बरामद हुआ जासूसी कैमरा
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से लाइटर के आकार का जासूसी कैमरा बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से इस तरह की हरकत कर रहा था। आखिरकार, स्थानीय इनपुट और पुलिस की सक्रियता से आरोपी को पकड़ा गया।

यह मामला एक बार फिर दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है। आमतौर पर लोग जासूसी कैमरों को लेकर होटल, ट्रायल रूम और पब्लिक प्लेस में सावधान रहते हैं, लेकिन अब इस तरह के हाई-प्रोफाइल अपराधी सामने आ रहे हैं, जो तकनीक का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

पुलिस की जांच जारी
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह जांच भी की जा रही है कि उसने कितनी महिलाओं के वीडियो बनाए हैं और क्या इन्हें कहीं साझा भी किया गया है।

एक एयरलाइन पायलट का इस तरह के अपराध में शामिल होना बेहद चौंकाने वाला है। 
Tags:    

Similar News