Delhi Blast CCTV Footage: दिल्ली धमाके का नया CCTV फुटेज आया सामने, कैद हुआ डराने वाला पल, ब्लास्ट होते ही चकनाचूर हो गए कैमरे; देखें VIDEO

Delhi Blast CCTV Footage: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके का CCTV वीडियो सामने आया। ट्रैफिक के बीच अचानक फटी Hyundai i20 कार। डॉक्टर उमर नबी की भूमिका और व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल की जांच NIA के हवाले।

Update: 2025-11-12 07:57 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में सोमवार शाम हुए लाल किला ब्लास्ट का CCTV फुटेज अब सामने आया है। इस फुटेज में साफ दिखाई देता है कि शाम करीब 6:50 बजे मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक धीरे-धीरे चल रहा था। तभी एक पल में सड़क पर Parked Hyundai i20 कार से एक भयानक धमाका होता है और पूरा इलाका आग के गोले में बदल जाता है।

लाल किला क्रॉसिंग पर लगे कैमरे की इस रिकॉर्डिंग में धमाके की इंटेंसिटी इतनी ज़्यादा है कि कुछ सेकंड के लिए पूरी स्क्रीन सफेद आग से ढक जाती है। उसके बाद चारों तरफ अफरातफरी मच जाती है, लोग भागते नजर आते हैं और सड़क पर धुएं का बादल छा जाता है।

कौन चला रहा था कार?

CCTV में दिख रही Hyundai i20 कार कथित तौर पर डॉ. उमर नबी चला रहा था जो फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा बताया जा रहा है। अधिकारियों को शक है कि वही इस धमाके में मारा गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार में ANFO (Ammonium Nitrate Fuel Oil) जैसे शक्तिशाली विस्फोटक भरे गए थे। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह मैन्युअल ट्रिगर से किया गया आत्मघाती हमला भी हो सकता है।

व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़

धमाके के कुछ घंटे पहले ही एजेंसियों ने एक बड़े ‘व्हाइट-कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ का दावा किया था, जिसमें डॉक्टर और प्रोफेशनल शामिल थे। अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है इनमें तीन डॉक्टर भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में डॉ. मुजम्मिल गनाई और डॉ. शाहीन सईद शामिल हैं जो दोनों अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े थे।

दिल्ली में हाई अलर्ट

दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा है। सभी प्रमुख प्रवेश और निकास मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है और हर वाहन की सघन जांच की जा रही है। अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संभावित साजिश को रोका जा सके।

जांच जारी, NIA कर रही नेतृत्व

गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच NIA को सौंप दी है। फॉरेंसिक टीमों को घटनास्थल से उच्च-ग्रेड विस्फोटक के नमूने मिले हैं, जो अमोनियम नाइट्रेट से भी अधिक शक्तिशाली बताए जा रहे हैं। एजेंसियां फिलहाल कश्मीर, हरियाणा और यूपी कनेक्शन की पड़ताल कर रही हैं।

Tags:    

Similar News