AIIMS Delhi News: एम्स RDA प्रेजिडेंट का कमाल, सुपर-स्पेशियलिटी परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया सेकंड रैंक

AIIMS Delhi News: AIIMS नई दिल्ली के RDA अध्यक्ष डॉ. साई कौस्तुभ ने सुपर-स्पेशियलिटी परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल कर AIIMS में प्रवेश पाया।

Update: 2025-12-20 12:20 GMT

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली में रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) के अध्यक्ष डॉ. साई कौस्तुभ ने एक महत्वपूर्ण अकादमिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अखिल भारतीय स्तर की सुपर-स्पेशियलिटी परीक्षा में ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट (AML) में द्वितीय रैंक प्राप्त कर सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेपेटो-पैनक्रियाटो-बिलियरी (HPB) एवं लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी जैसे अत्यंत प्रतिष्ठित सुपर-स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम में AIIMS नई दिल्ली में प्रवेश प्राप्त किया है।

डॉ. साई कौस्तुभ की यह उपलब्धि न केवल उनकी असाधारण शैक्षणिक प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि सर्जरी के क्षेत्र में उनकी गहरी समझ, निरंतर परिश्रम एवं समर्पण का भी प्रमाण है। सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी चिकित्सा विज्ञान के सबसे जटिल एवं चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में मानी जाती है, जहाँ प्रवेश पाना अत्यंत कठिन होता है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. साई कौस्तुभ वर्तमान में AIIMS नई दिल्ली के रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इस भूमिका में उन्होंने रेज़िडेंट डॉक्टरों से जुड़े विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक मुद्दों को प्रभावी ढंग से संस्थान एवं प्रशासन के समक्ष रखा है।

उनकी यह सफलता युवा चिकित्सकों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह दर्शाती है कि नेतृत्व क्षमता और अकादमिक उत्कृष्टता साथ-साथ आगे बढ़ सकती हैं। चिकित्सा जगत में डॉ. साई कौस्तुभ की इस उपलब्धि पर सहयोगियों, शिक्षकों एवं शुभचिंतकों द्वारा उन्हें हार्दिक बधाइयाँ दी जा रही हैं।

Tags:    

Similar News