बेटी ने किया रविचंद्रन अश्विन को जमकर परेशान, पत्नी ने शेयर किया VIDEO

Update: 2021-03-12 09:26 GMT
बेटी ने किया रविचंद्रन अश्विन को जमकर परेशान, पत्नी ने शेयर किया VIDEO
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 12 मार्च 2021. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम किरदार निभाने वाले रवचिद्रन अश्विन इन दिनों अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं। अश्विन अपनी बेटी के काफी करीब हैं और उनके साथ आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं। कुछ इसी तरह का पोस्ट इस बार उनकी वाइफ प्रीति नारायण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें पापा अश्विन को उनकी बेटी बेहद क्यूट अंदाज में जमकर तंग करती हुई दिख रही है। अश्विन आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में विश्व के दूसरे नंबर के टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन की वाइफ द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयक किए गए वीडियो में उनकी बेटी ऑफ स्पिनर के चेहरे के साथ खेलती हुई दिख रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उनकी वाइफ प्रीति ने कैप्शन में लिखा, ‘एक तरह का प्यार वाला टॉर्चर मुझे ब्रेक मिल जाता है अश्विन घर पर होते हैं।’ अश्विन का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में बेहद शानदार रहा था। ऑफ स्पिनर ने चार मैचों में कुल 32 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा अश्विन ने चेन्नई के अपने घरेलू मैदान पर शतकीय पारी भी खेली थी। अश्विन भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में अश्विन ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही काफी प्रभावित किया था। अश्विन ने सिडनी टेस्ट में हनुमा विहारी के साथ मिलकर तीन घंटे तक बल्लेबाजी करके टीम की हार को टाला था। हालांकि, अश्विन को लिमिटेड ओवर की टीम में शामिल नहीं किया गया है।

 

Tags:    

Similar News