Ajmer Crime News: संजू सैनी हत्याकांड में बड़ी सफलता: कातिल पति की प्रेमिका गिरफ्तार, ये करने के लिए बना रही थी दबाव

Katil Pati Ki Premika Girftar: अजमेर: राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ में संजू सैनी हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने संजू सैनी के पति रोहित सैनी की प्रेमिका रितू को गिरफ्तार किया है, जो कि रोहित पर संजू को छोड़ने के लिए दबाव बना रही थी। जिसके बाद उसने भी हत्याकांड में रोहित का पूरा साथ दिया था।

Update: 2025-08-16 09:17 GMT

Katil Pati Ki Premika Girftar: अजमेर: राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ में संजू सैनी हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने संजू सैनी के पति रोहित सैनी की प्रेमिका रितू को गिरफ्तार किया है, जो कि रोहित पर संजू को छोड़ने के लिए दबाव बना रही थी। जिसके बाद उसने भी हत्याकांड में रोहित का पूरा साथ दिया था। 

रोहित पर दबाव बना रही थी रितू

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर कलां के रहने वाले रोहित सैनी का अवैध संबंध दो साल से शिवाजी नगर की रहने वाली रितू सैनी के साथ चल रहा था। जिसकी भनक रोहित के घरवालों को भी लग गई थी, जिसको लेकर संजू और रोहित के बीच नोकझोंक होती रहती थी। बताया जा रहा है कि रितू रोहित पर संजू को छोड़कर अपने साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी, जिसके बाद रोहित ने अपने रास्ते से संजू को हटाने का प्लान बनाया और रितू ने भी इस प्लान में पूरा साथ दिया। 

प्लान अनुसार हत्या कर की लूटपाट

प्लान के तहत रोहित अपनी पत्नी संजू को रक्षाबंधन पर ससुराल रलावता गांव लेकर गया था, जहां से लौटने के दौरान रोहित के दोस्तों ने उन्हें हाथी खान से सिलोरा जाने वाले रास्ते पर रोक लिया। इसके बाद संजू की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी और फिर लूटपाट की गई। रोहित ने भी पुलिस को गुमराह करने के लिए लूटपाट के दौरान हत्या की झूठी कहानी सुनाई। वहीं जब पुलिस ने रोहित से कड़ाई से पूछताछ की तो वह तोलमोल बयान देने लगा। 

जांच में हो सकते हैं और भी खुलासे 

पूलिस ने जब रोहित से और ज्यादा कड़ाई से पूछताछ की तो इस पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने इस मामले में रोहित सैनी और उसके दोस्त को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसकी प्रेमिका की भी भूमिका सामने आने के बाद पुलिस ने रितू को भी गिरफ्तार कर लिया। रितू ने पूरे प्लान में रोहित का साथ दिया था। वहीं पुलिस ने बताया कि रितु अपने प्रेमी रोहित पर संजू को छोड़कर उसके साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी। जिससे परेशान होकर रोहित ने यह पूरी कहानी रची थी। फिलहाल पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में और भी खुलासे होने की उम्मीद है। 


Similar News