Ratlam News: नशे में धुत युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा...चौपाटी वालों से मारपीट कर लेडी SI से भिड़ी, कहा- मैं क्या कर सकती हूं...

Mahila SI Se Bhidi Ladki: रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम में नशे में धुत एक युवक-युवती ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। पहले तो उन्होंने चौपाटी वालों से मारपीट की। इसके बाद युवती महिला SI से भिड़ गई (Mahila SI Se Bhidi Ladki)। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Update: 2025-12-23 11:36 GMT

Mahila SI Se Bhidi Ladki: रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम में नशे में धुत एक युवक-युवती ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। पहले तो उन्होंने चौपाटी वालों से मारपीट की। इसके बाद युवती महिला SI से भिड़ गई (Mahila SI Se Bhidi Ladki)। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

चौपाटी वालों से मारपीट कर महिला SI से की झूमाझटकी

यह पूरा मामला स्टेशन रोड थाना क्षेत्र का है। यहां नशे में धुत युवक और युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया है। दोनों ने न सिर्फ चौपाटी वालों से मारपीट की बल्कि महिला SI से भी झूमाझटकी की। इतना ही नहीं उसने थाने के बाहर पीड़ित पक्ष को देख लेने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। 

पानीपुरी वाले से शुरू किया विवाद   

दो बत्ती चौपाटी पर पराठे का ठेला लगाने वाली रीना गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके दुकान के पास में ही रमेश गुर्जर की पानीपुरी की दुकान है। सोमवार की रात नशे में धुत दिव्या चौहान और गौरव शर्मा वहां पानीपुरी खाने पहुंचे और रमेश गुर्जर को गालियां देने लगे। वही जब उसने मना किया तो उसके साथ झुमाझटकी की।

मैं क्या कर सकती हूं, बता नहीं सकती...

रमेश गुर्जर के साथ हो रहे झूमाझटकी को देखकर जब रीना अपने पति मयंक के साथ बीच बचाव करने पहुंची तो युवक-युवती ने दोनों के साथ मारपीट की। इधर हंगामे की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाने की महिला SI जब वहां पहुंची और युवती को ले जाने लगी, तो वह भड़क गई और हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी। इस दौरान उसने कहा कि मैं क्या कर सकती हूं, बता नहीं सकती। भले जेल क्यों न हो जाए।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 

इसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले आई। यहां भी उनका ड्रामा खत्म नहीं हुआ। इस दौरान उन्होंने रीना गुप्ता और उसके पति को पुलिस के सामने ही बाहर देख लेने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने युवक-युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।                                        

Tags:    

Similar News