Raipur News: रेलवे की पार्किंग में चाकूबाजी, बदमाशों ने दिन दहाड़े कर्मचारी पर किया हमला, बगल में ही है थाना, वीडियो वायरल...

Raipur News: रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में हुई चाकूबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में तीन युवक पार्किंग में लगे कर्मचारी पर लाठी-डंडा, चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर रहे है।

Update: 2025-06-14 15:23 GMT

Raipur News रायपुर। राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। तीन बदमाश दिन दहाड़े रेलवे की पार्किंग में घुसकर स्टाफ को डंडे और चाकू मार रहे है। वीडियो में आरोपियों द्वारा की जा रही गाली गलौज भी सुनाई दे रही है। आरोपी बेखौफ होकर पार्किंग कर्मचारी की पिटाई और उसे चाकू मार रहे है। 

बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद रेलवे की पार्किंग में अफरा-तफरी मच गई थी। गाड़ी पार्क करने आये लोग इस घटना के बाद डरे-सहमे थे।

घटना जिस जगह पर हुई वहां पर जीआरपी थाना लगा हुआ है, इसके बाद भी वहां पर जीआरपी के जवान नहीं पहुंचे। आरोपी चाकू और डंडे से पार्किंग स्टाफ की पिटाई कर भाग निकले। इस घटना के बाद घायल पार्किंग के स्टाफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका उपचार जारी है। नीचे देखें वीडियों...

पीड़ित 


Tags:    

Similar News