Raigarh News: आत्महत्या करने पेड़ पर चढ़ा युवक, फिर 112 के आरक्षक ने ऐसे बचाई जान...

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में युवक आत्महत्या करने ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया और फांसी लगाने ही वाला था। गांववाले उसे नीचे उतरने की लगातार समझाइश दे रहे थे, लेकिन युवक किसी की बात नहीं सुन रहा था। ऐसे में आरक्षक ने उसकी जान बचाई...

Update: 2025-05-14 08:09 GMT
Raigarh News: आत्महत्या करने पेड़ पर चढ़ा युवक, फिर 112 के आरक्षक ने ऐसे बचाई जान...
  • whatsapp icon

Raigarh News: रायगढ़। रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारसमाल में डायल 112 में पदस्थ आरक्षक डेहरू राम उरांव ने अपनी जान की परवाह किए बिना आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को बचाया। घटना मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे की है, जब डायल 112 पुसौर की राइनो टीम को कमांड कंट्रोल रायपुर से सूचना मिली कि ग्राम सारसमाल में एक युवक आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है।

सूचना मिलते ही डायल 112 पर तैनात आरक्षक डेहरू राम उरांव ने घटना की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर को दी। थाना प्रभारी ने भी स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी और आरक्षक धनुर्जय चंद बेहरा को तुरंत मौके पर रवाना किया।

Full View

पुलिस टीम जब घटनास्थल पहुंची, तो देखा कि युवक रामकुमार सिदार एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ा हुआ था और फांसी लगाने ही वाला था। गांववाले उसे नीचे उतरने की लगातार समझाइश दे रहे थे, लेकिन युवक किसी की बात नहीं सुन रहा था। ऐसे में आरक्षक डेहरू राम उरांव पेड़ पर चढ़कर युवक को फांसी लगाने से रोका और सुरक्षित नीचे उतार लाया।

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पारिवारिक कारणों से तनाव में था और आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने उसे समझाइश देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरक्षक की इस बहादुरी और मानवीय संवेदनशीलता से भरे कदम की गांववालों सहित समूचे पुलिस विभाग में सराहना की।

Tags:    

Similar News