Raigarh News: अफेयर के बाद क्लर्क ने किया दुष्कर्म, वीडियो-फोटो वायरल करने की दी धमकी

Raigarh News:

Update: 2024-12-11 15:53 GMT

Raigarh News: रायगढ़। बिजली विभाग के क्लर्क ने शादी का झांसा देकर युवती से लगातार शारीरिक संबंध बनाए। क्लर्क का कई अन्य युवतियों के साथ भी अफेयर चल रहा था। क्लर्क के मोबाइल पर अपने लड़कियों की फोटो देखकर पीड़िता ने जब उससे सवाल किया तो आरोपी ने गाली-गलौच कर गला दबाते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय मनीषकांत हेमराज उर्फ मोनू सरकारी बिजली कंपनी सीएसपीडीसीएल में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत है। उसकी पोस्टिंग रायगढ़ में है। वर्ष 2022 में पीड़िता की मुलाकात उससे हुई फिर दोनों में दोस्ती हुई। दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। 15 दिसंबर 2022 को मनीष ने पीड़िता को अपने प्यार का वास्ता देकर अपने कमरे में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। शुरुआत में तो सब ठीक रहा लेकिन कुछ समय बाद मनीष पीड़िता के साथ अपमानजनक व्यवहार करने लगा।

पीड़िता के अनुसार मनीष का अन्य युवतियों के साथ भी संबंध था। उसने मनीष के मोबाइल में दूसरी लड़कियों के फोटो देखकर उस सवाल पूछा तो मनीष ने गुस्से में आकर गाली–गलौज कर मारपीट करते हुए गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। मनीष की हरकतों से तंग आकर जब पीड़िता ने उससे दूरी बनाने की कोशिश की तो मनीष ने अपने साथ संबंध बनाने के दौरान चुपके से बनाए गए वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर संबंध कायम रखने के लिए मजबूर किया।

लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने कोतवाली थाने में कल 10 दिसंबर को अपराध दर्ज करवाया। कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(m),115(2),351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। कोतवाली टीआई सुखनंदन राठौर ने बताया कि सीएसईबी कॉलोनी में दबिश देकर 24 घंटे के भीतर ही आरोपी मनीष कांत हेमराज उर्फ मोनू उम्र 38 साल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को आज न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Tags:    

Similar News