Indore Shooting Coach Mohsin News: शूटिंग की आड़ में छात्राओं से अश्लील हरकत, छूता था लड़कियों के अंगों को, 100 से ज़्यादा आपत्तिजनक वीडियो जब्त...
Indore Shooting Coach Mohsin News: शूटिंग की आड़ में छात्राओं से अश्लील हरकत, छूता था लड़कियों के अंगों को, 100 से ज़्यादा आपत्तिजनक वीडियो जब्त...
Indore Shooting Coach Mohsin News: इंदौर। ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में एक गंभीर मामला सामने आया है। शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में स्थित ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ और यौन शोषण, धमकी के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा का कहना है कि मोहसिन ने करियर बर्बाद करने की धमकी दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने अपने बयान में बताया कि वह 2021 से नवंबर 2023 तक मोहसिन की एकेडमी में शूटिंग की ट्रेनिंग लेती थी। प्रतिदिन सुबह 12 से शाम 6 बजे तक वह वहीं प्रैक्टिस करती थी। छात्रा के अनुसार, रायफल पकड़ने के बहाने कोच मोहसिन उसे गलत तरीके से छूता था। जब छात्रा ने उसका विरोध किया और धक्का-मुक्की कर उसे रोका, तो मोहसिन गुस्से में चिल्लाने लगा और धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो उसका करियर बर्बाद कर देगा। इस घटना के बाद छात्रा डर के कारण एकेडमी जाना छोड़ चुकी थी।
शूटिंग की आड़ में कितनी बच्चियों से दरिंदगी?
— Jatin Aliawas (@jatinaliawas) May 22, 2025
मोहसिन पर मुकदमा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के फोन में कई लड़कियों की चैट, फोटो-वीडियो मिले#indore #bhopal #mp #BreakingNews #LoveJihaad #LoveJihadTrap pic.twitter.com/Xio0PfZ8Vh
बता दें कि, छात्रा ने आगे बताया कि कुछ समय बाद उसकी मां ने जब यह पूछा कि वह एकेडमी क्यों नहीं जा रही, तब उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। चूंकि छात्रा के पिता साथ में नहीं रहते और सामाजिक बदनामी का डर था, इसलिए पहले एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई। बाद में जब पता चला कि मोहसिन का चरित्र पहले से ही संदिग्ध है और वह अन्य छात्राओं के साथ भी इसी प्रकार की हरकतें कर रहा है, तब छात्रा ने अपने रिश्तेदारों को बताया और मंगलवार को हिंदूवादी संगठन के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बुधवार को मोहसिन खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस जांच में उसके मोबाइल से कई अश्लील वीडियो भी बरामद हुए हैं, जिनमें वह अन्य छात्राओं के साथ भी आपत्तिजनक हरकतें करता दिख रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यदि आगे और पीड़ित छात्राएं सामने आती हैं तो मामले की जांच और व्यापक स्तर पर की जाएगी। फिलहाल आरोपी को गंभीर धाराओं में जेल भेजा गया है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।