Meerut Murder Case: मां ने गला दबाकर की बेटी की हत्या, मामा-भाईयों ने काटी गर्दन, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान
ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां मां ने अपने दो बेटों और मायके वालों के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं मृतका के भाईयों और
Meerut Murder Case: मेरठ: उत्तरप्रदेश के मेरठ से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां मां ने अपने दो बेटों और मायके वालों के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं मृतका के भाईयों और मामा ने उसका धड़ और गर्दन काटकर नहर में फेंक दिया। उसकी गलती इतनी थी कि वह फोन पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी। पुलिस ने मां और उसके दो बेटों सहित 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
यह है पूरा मामला
यह पूरा मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर मृतका अपने प्रेमी से बात कर रही थी, जिसे उसकी मां ने देख लिया था। जिसके बाद आरोपी मां ने उसके साथ मारपीट की थी, मारपीट के बाद उसने अपने बेटों और मायके वालों को बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर उसकी गर्दन काट दी। घटना के बाद उसके धड़ और गर्दन को अलग कर दिया, फिर घर से 13 किमी दूर बहादुरपुर नहर में धड़ को फेंक दिया। वहां से 10 किमी दूर जानी गंगनहर में सिर को फेंक दिया।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
गुरुवार सुबह बहादुरपुर से पूठ की तरफ जाने वाले नहर में लोगों ने लड़की की सिर कटी लाश देखी, तो पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की जांच करते हुए पुलिस जब लड़की के घर पहुंची तो उसकी मां ने बताया कि उसकी बेटी बुधवार से लापता है, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ी से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने मृतका के दो मामा और दो भाईयो को भी हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
सिर की तलाश जारी
SSP डॉ. विपिन ताडा के मुताबिक, ममेरे भाई की निशानदेही पर लड़की के कटे हुए सिर को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान गुरुवार देर रात तक चलाया गया। शुक्रवार को भी तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल पुलिस ने मृतका की मां, दो नाबालिग भाई और दो मामा को हिरासत में ले लिया है। मौसेरे भाई की तलाश की जा रही है।