Journalist Mukesh Murder Case: पत्रकार मुकेश हत्याकांडः पुलिस ने फ्लाइट से उतरते ही मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, कुछ देर में आईजी करेंगे प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा

Journalist Mukesh Murder Case: बस्तर के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी रीतेश चंद्राकर को कल रात दिल्ली फ्लाइट से उतरते ही रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं, मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने भारत सरकार के हाईटेक आईटी टूल का इस्तेमाल कर उसे ट्रेक कर लिया।

Update: 2025-01-04 07:17 GMT

Journalist Mukesh Murder Case: रायपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इससे पहले पुलिस ने कल रात 10 बजे दिल्ली के इंडिगो फ्लाइट से मुख्य आरोपी रीतेश चंद्राकर को उतरते ही गिरफ्तार किया। बताते हैं, घटना से पहले मुकेश और आरोपियों ने साथ में खाना खाया। इसके बाद हत्या को अंजाम दिया।

जाहिर है, एक जनवरी की शाम मुकेश के पास किसी का फोन आया। उसके बाद वह घर से निकल गया। उसके बाद लौटा नहीं। दूसरे दिन मुकेश के परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में पुलिस ने सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के फार्म हाउस के सेप्टी टैंक से मुकेश का शव निकाला।

हालांकि, आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद मुकेश के मोबाइल लोकेशन से उस मौके पर पहुंचने में कामयाब हो गई, जहां वारदात को अंजाम दिया गया था। वहां संदेहियों से पूछताछ में पता चला कि रात में मुकेश की हत्या कर सेप्टिक टैंक में लाश फेंक और उपर स्लैब डाल प्लास्टर कर दिया गया।

पुलिस की जांच में अभी तक जो थ्योरी आई है, उसमें घटना से पहले आरोपियों ने मुकेश के साथ पार्टी की थी। इसी दौरान रीतेश चंद्राकर ने मुकेश पर कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के प्रहार से मुकेश बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। कुछ देर में उसकी मौत हो गई।

आरोपियों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए दिमाग दौड़ाया। ठेकेदार ने फार्म हाउस में सेप्टिक टैंक तैयार करवाया था। मुकेश के शव को उसी में डालकर उपर से प्लास्टर कर दिया गया।

मुकेश की हत्या को अंजाम देने के बाद रीतेश चंद्राकर अगले दिन फ्लाइट से दिल्ली भाग गया। वहां से रात दिल्ली की आखिरी फ्लाइट से वह रायपुर आ रहा था। पुलिस ने उसका लोकेशन ट्रेक कर लिया था। जैसे ही पता चला कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर है, तुरंत उसके नाम से सर्च किया गया कि वह किस फ्लाइट से कहां जा रहा है। यह पता चलने पर कि वह रायपुर आ रहा है, रायपुर पुलिस ने कल रात में एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी। दिल्ली की इंडिगो फ्लाइट से जैसे ही रीतेश चंद्राकर नीचे आया, पुलिस ने उसे पकड़ा और गाड़ी में बिठाकर बीजापुर रवाना हो गई।

कुछ देर में बस्तर आईजी सुंदरराज प्रेस कांफ्रेंस लेकर बिंदुवार इसका खुलासा करेंगे। सुंदरराज जगदलपुर से बीजापुर के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की तलाश तेज कर दी है। 

Tags:    

Similar News