Jashpur News: प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने की आत्महत्या! लापता युवती की मिली लाश, बगल में फंदे पर लटका हुआ था युवक का शव

Jashpur News: छत्तीसगढ़ में दो लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवती का शव पड़ा हुआ था और युवक का शव फंदे पर लटका हुआ था।

Update: 2025-09-18 06:53 GMT

CG Crime News

Jashpur News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में युवक-युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना से एक दिन पहले ही युवती अपने घर से लापता हुई थी। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस मामले में जांच कर रही थी कि युवती का शव गांव के एक पेड़ के पास पड़ा हुआ था। वहीं, पेड़ पर ही युवक का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक ने पहले हत्या की, फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना से पहले फेसबुक पर युवक ने प्रेमिका के छीन जाने की आशंका जताई थी। एक पोस्ट में अपनी जान देने की बात भी लिखी है। पोस्ट के कुछ ही घंटे बाद गोठान में प्रेमी-प्रेमिका की लाश मिली। 

फिलहाल हत्या है या आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की जांच की जाएगी।

जानिए घटना

दरअसल, 17 सितम्बर को मृतक युवती के पिता ने चौकी कोल्हेनझरिया में सूचना दी थी कि 16 सितम्बर की रात लगभग 8 बजे के आसपास उसकी बेटी मृतिका संदिला पैंकरा खाना खाकर घर से निकली थी, काफी देर तक वापस नहीं लौटी। परिजनों के द्वारा आस पास पता तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

इसी बीच 17 सितम्बर को माटीपहाड़ छर्रा के गोठान के पास एक पेड़ के नीचे बेटी मृत अवस्था में मिली व उसी पेड़ के ऊपर एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

चौकी कोल्हेनझरिया पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए मर्ग कायम कर घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल के निरीक्षण के बाद पूछताछ पर मालूम चला कि मृत युवती नाम संदिला पैंकरा है जो कि माटी पहाड़ छर्रा की निवासी थी। फंदे पर लटके युवक का नाम चूड़ामणि साय था और वह टांगर गांव थाना कांसाबेल का निवासी था। उसके रिश्तेदार माटी पहाड़ छर्रा में रहते हैं, जिससे वह माटी पहाड़ छर्रा में आता जाता रहता था।

पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टिया मामला प्रेम प्रसंग में युवक द्वारा युवती की हत्या कर आत्म हत्या कर लिया होगा। दोनों शव का पोस्ट मार्डम कराया गया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले में और खुलासा पुलिस द्वारा किया जाएगा। हत्या, आत्महत्या के कारणों के संबंध में पुलिस की जांच जारी है।

अपने अंतिम पोस्ट में मृतक चूड़ामनी ने सब छीनना चाहते थे मेरी प्रेमिका को आज मैंने सबसे छीन लिया हम दोनों को, लिख कर पोस्ट किया था। इस पोस्ट से हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

नीचे देखें घटना पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने क्या कुछ कहा...


Tags:    

Similar News