Jashpur Crime News: शराब के नशे में आपसी कहासुनी ने लिया हिंसक रूप: मामूली बात पर युवक को ब्लेड से काट डाला, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

Yuvak Par Blade Se Hamla: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में इन दिनों आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में एक ताजा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दूसरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है।

Update: 2025-11-01 08:47 GMT

Jashpur Crime News

Yuvak Par Blade Se Hamla: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में इन दिनों आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में एक ताजा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दूसरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है। 

कहासुनी खून खराबे में बदली 

यह घटना बगीचा थाना क्षेत्र में हुई है। यहां स्थित शराब दुकान में दो युवकों के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते खून खराबे में बदल गई और एक युवक ने दूसरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

एक ने दूसरे पर किया ब्लेड से हमला

बताया जा रहा है कि 31 अक्टूबर की रात दिलीप जायसवाल और बाबा डेन्जारे बगीचा थाना क्षेत्र में स्थित शराब दुकान के पास शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गई। इस दौरान बाबा डेन्जारे ने जेब से ब्लेड निकालकर दिलीप जायसवाल पर हमला कर दिया।  

आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस

ब्लेड के हमले में दिलीप जायसवाल गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बाबा डेन्जारे को अपनी हिरासत में लिया। साथ ही पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आरोपी से पूछताछ शुरु कर दी है।  

Tags:    

Similar News