Jagdalpur News: सीजी में 52 लाख का गांजा तेल पकड़ाया, बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था तस्कर...

Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ में 52 लाख का गांजा तेज/हशीश की तस्करी करते एक तस्कर को पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 4 किलों तेल भी जब्त किया गया है।

Update: 2025-12-26 14:26 GMT

Jagdalpur News: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गांजा तेल की तस्करी कर रहे एक आरोपी को पकड़ा। आरोपी तेल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था। इसी बीच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली और घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 52 लाख का हशीश तेल जब्त किया गया।

जानिए पुलिस को क्या मिली थी सूचना

जगदलपुर पुलिस को 24 दिसम्बर की शाम सूचना मिली थी कि 45-50 साल का व्यक्ति एक थैले में अवैध नशीली गांजा का तेल (हशिश आयल ) रखकर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर थाना बोधघाट की टीम तत्काल ग्राम आड़ावाल के आगे झंडा चौक पहुंची।

टीम ने संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड़ा। नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम अमित कुमार बाघ पिता स्व. महंती बाघ 47 वर्ष बताया। आरोपी अधिक पैसा कमाने की लालच में बाहर बड़े शहरों में जाकर ज्यादा कीमत में बेचने की नियत से गांजा तेल/हशिश तेल की तस्करी कर रहा था।

आरोपी के कब्जे से एक थैला जब्त किया गया, उसके अंदर से दो बोतल हशिश ऑयल बरामद किया गया। नारकोटिक किट से परीक्षण करने की पुष्टि की गई। दो बोतल में कुल लगभग 4.170 कि. ग्रा. जिसकी कीमत 52,12,500 है।

आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 20.b.ii.C NDPS Act का होना पाया गया। मादक पदार्थ को जब्त कर आरोपी को 25 दिसम्बर को न्यायिक रिमाण्ड पर विशेष NDPS न्यायालय जगदलपुर भेजा गया है। जहां से विशेष न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


Tags:    

Similar News